छत्तीसगढ़ में बाघ के हमले में 2 लोगों की मौत, एक ग्रामीण घायल

Webdunia
सोमवार, 27 मार्च 2023 (16:41 IST)
सूरजपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोमवार को एक बाघ के हमले में 2 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है। जिला प्रशासन और वन अधिकारियों के दलों को घटनास्थल भेजा गया है। स्थानीय लोगों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूरजपुर की जिलाधिकारी इफ्फत आरा ने बताया कि सोमवार सुबह ओडगी विकासखंड के कलामंजन गांव के पास बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कैलाश सिंह और समय लाल तथा घायल व्यक्ति की पहचान राय सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया, जब तीनों ग्रामीण लकड़ियां एकत्र करने जंगल गए थे तब बाघ ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य ग्रामीणों ने घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया। हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में ही एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे ने पड़ोसी सरगुजा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घायल राय सिंह की हालत स्थिर बताई जा रही है। इफ्फत आरा ने बताया कि जिला प्रशासन और वन अधिकारियों के दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। स्थानीय लोगों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रॉबर्ट वाड्रा से ED की साढ़े 5 घंटे की पूछताछ, जानिए कौनसे दागे सवाल

मुर्शिदाबाद हिंसा पर UP सीएम के बयान पर भड़कीं ममता बनर्जी, बताया सबसे बड़ा भोगी

दामाद के साथ क्यों भागी थी सास, सुनाई पूरी कहानी, पति को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा

चीन को भारी पड़ा अमेरिका को जवाब देना, अब ट्रंप सरकार ने लगाया 245% टैरिफ

मुर्शिदाबाद दंगा में भाजपा-BSF की मिलीभगत, बांग्लादेशी घुसपैठिए बुलाकर दंगे करवाए, ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप

सभी देखें

नवीनतम

दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड, आप ने सौंपी थी गुजरात की जिम्मेदारी?

रूस पर बड़ा साइबर हमला, एनोनिमस ने ट्रंप की फाइल समेत 10TB डेटा चुराया

चीन ने ईरान से खरीदा कच्चा तेल, अमेरिका ने रिफाइनरी पर लगाया प्रतिबंध

अमित शाह ने मध्यप्रदेश में CRPF के स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत, परेड का किया निरीक्षण

Weather Updates: चिलचिलाती धूप से लोगों का बुरा हाल, IMD का अलर्ट

अगला लेख