मुंबई के होटल में भीषण आग, 3 लोगों की मौत, BMC ने लगाया यह आरोप

Webdunia
रविवार, 27 अगस्त 2023 (20:14 IST)
Fierce fire in Mumbai Hotel : मुंबई के सांताक्रूज ईस्ट इलाके में रविवार दोपहर एक होटल में आग लग जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। बीएमसी ने होटल को अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने को लेकर नोटिस जारी किया था। लेकिन होटल की ओर से नोटिस का जवाब नहीं दिया गया।
 
एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। नगर निकाय के एक अधिकारी ने दावा किया कि अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने को लेकर इस होटल को नोटिस जारी किया गया था और उसे इस मामले में अदालत में भी घसीटा गया था।
 
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अपराह्न एक बजकर 10 मिनट पर प्रभात कॉलोनी स्थित पांच मंजिला गैलेक्सी होटल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई, जिससे कुछ कमरों तथा सीढी, लॉबी जैसी जगहों पर बिजली के तार, अन्य उपकरणों, एसी, पर्दे, गद्दे, लकड़ी के फर्नीचर आदि जल गए।
 
उन्होंने कहा, रूपल कांजी (25), किशन (28) और कांतिलाल गोरधन वारा (48) को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अल्फा वखारिया (19) और मंजूला वखारिया (49) घायल हैं और उनका उपचार चल रहा है।

उन्होंने कहा, कमरा नंबर 103 और 203 में आग से बिजली के तार, फर्नीचर, वातानुकूलन प्रणाली और गद्दे जल गए तथा सीढ़ी एवं लॉबी में धोने के लिए रखे कपड़े, कंबल एवं पहले से तीसरे तल के मार्ग में तार जलकर नष्ट हो गए।
 
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एच/पूर्व के वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश बडगिरे ने कहा, हाल में हमने गैलेक्सी होटल को अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने को लेकर नोटिस जारी किया था।

बडगिरे ने कहा, हमने अदालत में उसके खिलाफ मामला दायर किया, लेकिन होटल की ओर से किसी ने भी हमारे नोटिस का जवाब नहीं दिया। एक अन्य बीएमसी अधिकारी ने कहा कि होटल ने कथित रूप से संरचना में बदलाव किए तथा महानगरपालिका के भवन और फैक्टरी विभाग नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई करेंगे।

अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि यह प्रथम स्तर की आग थी, जिसे अपराह्न तीन बजकर 20 मिनट पर बुझाया गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने में चार दमकल गाड़ियों, इतने ही पानी के टैंकर और अन्य उपकरणों की सहायता ली गई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Law पर आया पाकिस्तान का बयान तो भारत ने लगाई लताड़- पहले अपने गिरेबां में झांके

Ed ने की Sahara Group के खिलाफ कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एंबी वैली को किया कुर्क

26/11 हमले के बाद बदल गया भारत-पाकिस्तान का रिश्ता, आखिर ऐसा क्यों बोले विदेश मंत्री जयशंकर

स्टालिन ने केंद्र पर हमला किया तेज, राज्य की स्वायत्तता पर उच्च स्तरीय समिति की घोषणा की

अखिलेश बोले, भाजपा ने अगर 400 सीटें जीती होतीं तो संविधान खत्म हो गया होता तथा राइफलें और तलवार निकले होते

अगला लेख