तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की मौत मामले में 3 और पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (20:05 IST)
तूतीकोरिन। सीआईडी की अपराध शाखा (सीबी-सीआईडी) ने दक्षिण तमिलनाडु के सथानकुलम में पुलिस द्वारा पिता-पुत्र को कथित तौर पर यातना देने के मामले में गुरुवार को एक निरीक्षक सहित 3 और पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई थी।
 
ALSO READ: रजनीकांत का गुस्सा फूटा, तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की मौत को 'नृशंस हत्या' बताया
 
इस बीच 2 लोगों के खिलाफ कथित ज्यादती की गवाही देने वाली महिला हेड कांस्टेबल को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है।अब तक इस मामले में 4 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस निरीक्षक श्रीधर, हेड कांस्टेबल मुरुगन और उप-निरीक्षक बालाकृष्णन को गिरफ्तार किया गया है, ये गिरफ्तारियां कल रात उप-निरीक्षक रघु गणेश की गिरफ्तारी के बाद हुई हैं।
 
ALSO READ: प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने की तूतीकोरिन मामले में न्याय की मांग
 
सीबी-सीआईडी ​​के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना में शामिल सभी प्रमुख पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है। पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिण क्षेत्र) एस मुरुगन ने चार गिरफ्तारियों की पुष्टि की और कहा कि 'हिरासत में होने वाली मौत' जैसी घटनाएं नहीं होने दी जाएंगी।
 
उन्होंने कहा कि सभी गिरफ्तारियां कानून के अनुसार और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार की जानी चाहिए। अधिकारी ने कहा कि कथित पुलिस ज्यादती की गवाही देने वाली महिला हेड कांस्टेबल रेवती को 'पर्याप्त पुलिस सुरक्षा' प्रदान की गई है।
 
उन्होंने कहा कि रेवती के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें वेतन के साथ एक महीने की छुट्टी दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

सोशल मीडिया बना जान का दुश्‍मन, ट्रोलिंग ने ले ली मां की जान, वजह थी ये घटना?

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

MP के बहुचर्चित नर्सिग फर्जीवाड़े मामले में लाखों की रिश्वत लेकर कैसे CBI के अधिकारियों ने दागी कॉलेजों को दी क्लीन चिट?

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

अगला लेख