UP में 4 साल की दलित बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी निलंबित

Webdunia
गुरुवार, 24 जून 2021 (22:09 IST)
भदोही (उत्‍तर प्रदेश)। जिले के सुरयावा थाना अंतर्गत एक गांव में 4 साल की एक दलित बच्ची से एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा दरिंदगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज मामले के आधार पर यहां बताया कि मुसहर बस्ती का एक परिवार तथा बस्ती के कुछ अन्य लोग बुधवार रात सुरयावा क्षेत्र में अचानक आई बारिश से बचने के लिए गांव में एक व्यक्ति के घर पर लगे शेड के नीचे सोए थे।

आधी रात के बाद उसी गांव का रहने वाला नरेश सरोज (42) शेड के नीचे परिवार के साथ सो रही चार साल की एक बच्ची को उठाकर ले गया और एक खेत में बनी चारदीवारी के अंदर उसके साथ दरिंदगी की। सूत्रों ने बताया कि सुबह परिवार ने बच्ची को न पाकर उसे खोजना शुरू किया। इस बीच, ग्रामीणों ने घटनास्थल पर खून से लथपथ बेहोश बच्ची को देखकर पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके पिता की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी नरेश सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ लोगों ने आरोपी को घटनास्थल से जाते देखा था।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने गुरुवार देर शाम बताया कि बच्ची के साथ बीती रात बलात्कार की घटना के बाद तड़के ही परिजन थाने पहुंच गए थे लेकिन ऐसी खबर है कि उस वक़्त कोई कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें भगा दिया गया। खून से लथपथ बेहोश बच्ची को अस्पताल नहीं भेजा गया और पुलिस के आला अधिकारियों को भ्रामक सूचना दी गई। इसी कारण थाना प्रभारी प्रदीप कुमार को देर शाम निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया।

बच्ची का गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिला अधिकारी आर्यका और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची के इलाज के बारे में जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

क्या ट्रेन में एक्स्ट्रा लगेज पर लगेगा कोई जुर्माना, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आया बड़ा बयान

इमरान खान को SC से मिली जमानत, जानिए कौनसे हैं वो 8 मामले

GST में 12%, 28% स्लैब को खत्म करने की सिफारिश, जनता को मिलेगा बड़ा तोहफा, सस्ती होंगी चीजें, केंद्र का प्रस्ताव GoM ने स्वीकारा

संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन क्यों मोदी सरकार लाई पीएम-सीएम के 30 दिन जेल में रहने पर कुर्सी जाने वाला विधेयक?

कबूतर को खतरनाक खत के साथ पकड़ा, जम्मू रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई

बिहार में RJD को झटका, PM मोदी की रैली में दिखे राजद के 2 विधायक

नक्सलवाद के समर्थक हैं सुदर्शन रेड्‍डी, अमित शाह का विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर निशाना

भारत की 'मल्टी-अलाइनमेंट' रणनीति कितनी कारगर: रूस, चीन और भारत एक हो गए तो अमेरिका कहां टिकेगा?

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ में जान दांव पर लगाकर ग्रामीणों को बचाने वाले गिरिराज को 12 घंटे में भेंट किया ट्रैक्टर

सुप्रीम कोर्ट ने कुत्ते प्रेमियों से 25 हजार और NGO से क्यों 2 लाख जमा करने को कहा?

अगला लेख