उत्‍तराखंड : धारचूला में बादल फटने से मलबे में दबे 5 शव हुए बरामद

निष्ठा पांडे
सोमवार, 30 अगस्त 2021 (19:48 IST)
पिथौरागढ़। जनपद के धारचूला में बादल फटने से दुखद हादसे में धारचूला तहसील से 12 किमी दूर जुम्मा गांव में भारी नुकसान हुआ है। अभी तक 5 शव बरामद हुए हैं। कई लोग अपने घरों समेत बह गए हैं। पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ की टीमें युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं। लापता लोगों की खोजबीन के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

जुम्मा गांव के जामुनी तोक में अभी तक पांच शव बरामद हुए हैं। कई घर जमींदोज हो चुके हैं तथा 5 लोग और लापता बताए जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. आशीष चौहान से फोन पर बात कर गत रात्रि जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू अभियान और तेज करने के निर्देश दिए हैं।

जुम्मा गांव के जामुनी तोक में 5 और सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय भवन भी जमींदोज होने से इसके मलबे में 3 बच्चियां और 4 महिलाएं दबी बताई जा रही हैं। इनमें से 5 के शव बरामद कर लिए गए हैं, तीनों बच्चियां जिनके शव मिले उनमें संजना, रेनू और शिवानी शामिल हैं, जो तीनों जुम्मा गांव निवासी जोगा सिंह की बेटियां हैं।

दो अन्य महिलाओं के शव भी बरामद किए गए हैं, अन्य दो महिलाओं की तलाश में स्थानीय लोगों के साथ ही एसएसबी के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।जुम्मा गांव से दो घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए धारचूला अस्पताल लाया गया है। इन लोगों ने आपदा के समय भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

चौथे बरामद शव की शिनाख्त सुनीता पत्नी दीपक सिंह निवासी तोक जामुनी के रूप में हुई है, जबकि पांचवें शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।संचार व्यवस्था ठप हो जाने के कारण एसडीआरएफ के जवान सैटेलाइट फोन से सूचनाएं अपने मुख्यालय में भेज रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

अगला लेख