केरल नीट परीक्षा : इनरवियर मामले में 5 महिलाएं गिरफ्तार, NTA ने जांच के लिए बनाई समिति

Webdunia
मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (22:28 IST)
कोल्लम (केरल)। केरल के एक शैक्षणिक संस्थान में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए ड्यूटी में तैनात 5 महिलाओं को छात्राओं को परीक्षा में बैठने से पहले अपने अंडरगारमेंट हटाने के लिए बाध्य करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
 
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने उन्हें कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। इनमें से 3 महिलाएं एक एजेंसी के लिए काम करती हैं जिसे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इस संबंध में काम सौंपा था, वहीं 2 महिलाएं अयूर स्थित निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए काम करती हैं, जहां उक्त घटना हुई।
 
जांच समिति का गठन : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कोल्लम में हुई उस कथित घटना की जांच के लिए मंगलवार को एक तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया जिसमें राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की एक अभ्यर्थी को कथित रूप से अपना अंडरगारमेंट उतारने के लिए कहा गया था।
 
मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न मीडिया की खबरों के माध्यम से शिक्षा मंत्रालय के संज्ञान में लाया गया है कि केरल में कोल्लम जिले के पास नीट (स्नातक)- 2022 के केंद्रों में से एक में कथित तौर पर एक घटना हुई। उसने कहा कि तदनुसार तथ्यों का विस्तार से पता लगाने के लिए एनटीए द्वारा एक तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया गया है।
 
शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तथ्यान्वेषी समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जो कोल्लम का दौरा करेगी। केरल के कोल्लम जिले में 17 वर्षीय एक लड़की के पिता ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी ने नीट बुलेटिन में उल्लेखित 'ड्रेस कोड' का पालन किया जिसमें अंडरगारमेंट के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। अभ्यर्थी के पिता ने शिकायत में कहा कि हालांकि उनकी बेटी को परीक्षा में बैठने के लिए अपना अंडरगारमेंट निकालने के लिए कहा गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

सिया विवाद में मुख्यमंत्री CM डॉ. यादव की बड़ी कार्रवाई, 2 IAS को हटाया

गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

बिहार में 1 लाख मतदाता 'लापता', चुनाव आयोग के SIR में हुआ खुलासा

पाकिस्तानी वीडियो से मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान दंगा भड़काने की साजिश, 7 गिरफ्तार

AI हादसे के बाद भयानक गड़बड़ी, जान गंवाने वाले UK के शख्स के परिवार को मिला गलत शव, क्या बोली केंद्र सरकार

अगला लेख