असम में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से जुड़े 6.33 लाख लोग

Webdunia
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (15:51 IST)
गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में कहा कि 1.35 करोड़ लाभार्थियों में से लगभग 6.33 लाख लोगों ने अब तक प्रदेश में 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत नामांकन कराया।
 
उन्होंने यह भी कहा कि 'एबी-पीएमजेए‍वाई' और 'आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' (एबी-एमएमजेएवाई) के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 2.50 करोड़ हो जाएगी, क्योंकि राज्य सरकार ने सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (एसईसीसी) आंकडों का उपयोग करने के मौजूदा अभ्यास के बजाय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के आंकड़ों के आधार पर लाभार्थियों की पहचान करने का फैसला किया है।
 
एआईयूडीएफ विधायक निजानुर रहमान के एक अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए, महंत ने कहा कि एसईसीसी के आंकड़ों के अनुसार, एबी-पीएमजेएवाई के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लगभग 1.35 करोड़ योग्य लोग (27 लाख परिवार) पात्र हैं। इनमें से 6,33,276 को 'लाभार्थी पहचान प्रणाली' के माध्यम से 'गोल्डन कार्ड' जारी किया जा चुका है।
 
एबी-पीएमजेएवाई और एबी-एमएमजेएवाई के तहत योग्य लोगों की संख्या बढ़कर लगभग 2.52 करोड़ हो जाएगी क्योंकि राज्य सरकार ने एनएफएसए लाभार्थियों को लाभ देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पहले, इन योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान एसईसीसी आंकडों के आधार पर की जाती थी।
 
इन 2 योजनाओं के तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 1,578 प्रक्रियाओं से जुड़ी 24 विशिष्ट श्रेणियों के तहत बीमारियों के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक की मुफ्त उपचार सुविधा प्राप्त होती है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्रमुख मुफ्त उपचार योजना 'अटल अमृत अभियान' के तहत 1.63 करोड़ से अधिक लोगों को लाभार्थी कार्ड जारी किए गए हैं।
 
उन्होंने यह भी कहा कि इन स्वास्थ्य योजनाओं के लिए नामांकन सुविधाएं अस्पतालों सहित सरकारी प्रतिष्ठानों में उपलब्ध हैं जबकि केंद्रीय योजनाओं के तहत नामांकन बढ़ाने के लिए एक गहन अभियान 'आपके द्वार आयुष्मान' कार्यक्रम के लिए निजी विक्रेताओं को भी सूचीबद्ध किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं

अगला लेख