ओडिशा में सड़क दुर्घटना में 9 मृत व 13 घायल , प्रधान ने जताया शोक

Webdunia
सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (12:09 IST)
भुवनेश्वर। त्रिपुरा में कोरापुट जिले के कोटपेड पुलिस थाना अंतर्गत मुर्तहांडी के पास एक वाहन के पेड़ से टकराने के बाद सड़क से फिसल जाने के 9 लोगों की मौत हो गई और अन्य 13 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात कोरापुट जिले के कोटपाड पुलिस थाने के मुर्तहांडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 326 पर एक यात्री वाहन के एक पेड़ से टकराने के बाद सड़क से फिसलकर नीचे गिरने से 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
 
पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने घटना से पीड़ितों को बाहर निकला और घायलों को कोटपेड अस्पताल ले गए और बाद में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर में एक अस्पताल में भर्ती किया गया। ताजा रिपोर्ट के अनुसार घायलों की हालत स्थिर बताई गई है। 
ALSO READ: दुर्घटना के घायल को तुरंत मदद पहुंचाएगा फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम
बोरिगम एसडीपीओ एच के माझी ने कहा कि घायलों में सभी पीड़ित महिलाएं हैं और पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कुलचा गांव की रहने वाली हैं। यह हादसा उस समय हुआ, जब एक पिकअप वाहन में करीब 22 लोग कोटपेड ब्लॉक के तहत सिधईगांव में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे।
 
पुलिस ने बताया हालांकि दुर्घटना के कारण का अभी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने आशंका जताई कि वाहन तेज गति में होगा और तीव्र मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया होगा। दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन चालक फरार हो गया है।
 
ओडिशा के हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प मंत्री पद्मिनी डिएन ने जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर को घायलों को हरसंभव सहायता और मेडिकेयर प्रदान करने का निर्देश दिया। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दुर्घटना में मरने वालों के प्रति दु:ख व्यक्त किया और शोक-संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधान ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख