यौन शोषण की शिकार 15 साल की नाबालिग ने यूट्यूब देख बच्ची को दिया जन्म, फिर मासूम का गला घोंटा

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2023 (11:28 IST)
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत 15 साल की एक नाबालिग लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया और फिर खुद ही उसका गला घोंटकर मार दिया। जानकारी के मुताबिक यह लड़की यौन शोषण के चलते गर्भवती हो गई थी। लंबे समय से अपने घरवालों से गर्भवती होने की बात छिपा भी रही थी। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की का एक ऐसे व्यक्ति द्वारा यौन शोषण किया गया, जिससे सोशल मीडिया के जरिए उसकी जान-पहचान हुई थी। अधिकारी ने कहा कि उसने अपनी मां से यह कहकर अपने गर्भवती होने की बात छिपाई थी कि उसे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। 
 
अंबाझरी इलाके की रहने वाली लड़की को गोपनीयता बनाए रखने के लिए घर पर प्रसव का विचार आया और वह यूट्यूब वीडियो देखने लगी। अधिकारी ने कहा कि 2 मार्च को उसने अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और तुरंत ही नवजात की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने शव को अपने घर में एक डिब्बे में छिपा दिया।
 
जब उसकी मां घर लौटी तो उसने लड़की से उसके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि लड़की ने आपबीती अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाया जाएगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)

सम्बंधित जानकारी

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

26 मई को नरसिंहपुर जिले में 3 दिवसीय कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

केरल तट के पास लाइबेरियाई मालवाहक जहाज डूबा, चालक दल के सभी 24 सदस्य बचाए गए

दिल्ली पानी पानी, AAP ने शेयर की तस्वीरें, चार इंजन वाली सरकार को बताया फेल

पहलगाम हमले पर थरूर बोले, भारतीयों की हत्या करके पाकिस्तान में बैठा व्यक्ति बच नहीं पाएगा

अगला लेख