Maharashtra में विज्ञापन पर मचे बवाल पर क्या बोली BJP

Webdunia
मंगलवार, 13 जून 2023 (20:08 IST)
मुंबई। advertisement in Maharashtra cm Eknath Shinde : महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मंगलवार को विभिन्न अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन जारी किया जिसका शीर्षक था कि राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे सरकार। इस विज्ञापन के सामने आने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है।  इस पूरे मामले पर भाजपा का बयान भी सामने आया है। भाजपा ने विज्ञापन को तवज्जो नहीं दी है। 
ALSO READ: Maharashtra में विज्ञापन से सियासी उबाल : देश में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे, सर्वे में देवेन्द्र फडणवीस फिसले
 
क्या बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष : प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विज्ञापन को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि हमेशा चुनाव परिणाम तय करते हैं कि मतदाताओं को कौन सी पार्टी या नेता पसंद है। पहले शिंदे कैबिनेट मंत्री के रूप में लोकप्रिय थे और अब मुख्यमंत्री के रूप में उनकी स्वीकार्यता बढ़ी है। 
 
राज्य की जनता को फडणवीस, शिंदे और मोदी से बहुत अपेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने राज्य स्तरीय नेता के तौर पर दो बार फडणवीस को तरजीह दी है. उन्होंने कहा कि शिवसेना और बीजेपी में ऐसी कोई तुलना नहीं है कि कौन बड़ी पार्टी है और कौन छोटी।
क्या बोले शिंदे : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रही है। उन्होंने कहा कि देश में ही नहीं दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी को पसंद किया गया है।
 
आज देखा जाए तो कई बड़े देशों की अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था को 10वें नंबर से 5वें नंबर पर लाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. इसलिए वो पूरी दुनिया में नंबर वन हैं।  राज्य भी आगे बढ़ रहा है। 
 
डबल इंजन की सरकार के कारण हमारे राज्य को भी बहुत फायदा हो रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का तहे दिल से अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में शिवसेना और बीजेपी मजबूती से लड़ेगी।

क्या है विज्ञापन में : विज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पद के लिए हुए एक सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र के 26.1 प्रतिशत लोग एकनाथ शिंदे को और 23.2 प्रतिशत लोग देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं।  इसमें लिखा है कि यानी कि महाराष्ट्र के 49.3 प्रतिशत लोग फिर से इस जोड़ी को पसंद करने पर अपनी मुहर लगाते हैं।
 
किसके हवाले से आंकड़े : विज्ञापन में प्रस्तुत आंकड़े और दावे जी टीवी-मेट्राइज सर्वेक्षण के हवाले से दिए गए हैं। इसमें लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जोड़ी के महाराष्ट्र में किए गए जनकल्याण के प्रकल्पों ने उन्हें वर्तमान में एक सर्वेक्षण में सर्वोच्च स्थान दिलाया है। 
 
विज्ञापन के मुताबिक कि मतदान के सर्वे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को 30.2 प्रतिशत लोग और शिवसेना (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में) को 16.2 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं। यानी कि महाराष्ट्र के 46.4 प्रतिशत लोग भाजपा और शिवसेना की जोड़ी को ही फिर से सत्ता में चाहते हैं। 
 
विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि पहले यह बालासाहेब की शिवसेना होती थी, लेकिन विज्ञापन ने स्थिति साफ कर दी है। अब यह मोदी-शाह की शिवसेना बन गई है। विज्ञापन में बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर कहां है?
 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विज्ञापन को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि हमेशा चुनाव परिणाम तय करते हैं कि मतदाताओं को कौन सी पार्टी या नेता पसंद है। पहले शिंदे कैबिनेट मंत्री के रूप में लोकप्रिय थे और अब मुख्यमंत्री के रूप में उनकी स्वीकार्यता बढ़ी है। राज्य की जनता को फडणवीस, शिंदे और मोदी से बहुत अपेक्षाएं हैं। 
 
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने राज्य स्तरीय नेता के तौर पर 2 बार फडणवीस को तरजीह दी है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और भाजपा में ऐसी कोई तुलना नहीं है कि कौन बड़ी पार्टी है और कौन छोटी। 
 
कांग्रेस ने बताया झूठा सर्वे : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने इसे झूठा सर्वेक्षण करार दिया और कहा कि शिंदे ने अपने प्रचार के लिए इसका इस्तेमाल किया है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

बदनामी छुपाने के लिए Pakistan ने भारत पर फिर लगाया आरोप

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

Bharat Biotech ने किया हैजा की Vaccine का सफल परीक्षण

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

अगला लेख