कैलाश के MLA बेटे आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में लगे पोस्टर्स, आज भोपाल में होगी सुनवाई

Webdunia
शुक्रवार, 28 जून 2019 (09:39 IST)
इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भारतीय जनता पार्टी के इंदौर क्रमांक 3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में शहर भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर्स लगा रखे हैं, जिनमें 'सैल्यूट आकाश जी' लिखा हुआ है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम के अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के बाद चर्चा में आए आकाश की जमानत याचिका इंदौर कोर्ट से खारिज हो गई है। अब मामले की सुनवाई भोपाल की विशेष अदालत में होगी।
 
 
इस बीच खबर है कि भाजपा इंदौर के राजवाड़ा में बड़ा मंच तैयार कर रही है और उनके समर्थन में सैकड़ों की संख्या में ये पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं, जिनमें 'सैल्यूट आकाश जी' लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि राजबाड़ा पर भाजपा यहां बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है।
 
गौरतलब है कि नगर निगम के अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में भाजपा विधायक और भाजपा महासचिव के बेटे आकाश विजयवर्गीय की इंदौर कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद अब भोपाल की विशेष अदालत मामले की सुनवाई करेगी। अपर सत्र न्यायधीश ने याचिका खारिज करने के पीछे क्षेत्रीय अधिकार से बाहर का मामला होने की दलील दी। भोपाल की विशेष अदालत में ही मध्यप्रदेश के विधायकों और सांसदों से जुड़े मामलों की सुनावाई होती है। ऐसे में अब आकाश विजयवर्गीय के मामले की भी सुनवाई इसी अदालत में होगी।
 
 
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने जर्जर मकान गिराने गई इंदौर नगर निगम की टीम के साथ बुधवार को विवाद के दौरान शहरी निकाय के एक अधिकारी को क्रिकेट बल्ले से पीटने के मामले में आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया था। मामले की जानकारी देते हुए इंदौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुचिवर्धन मिश्रा ने बताया कि विजयवर्गीय और 10 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 353 (लोक सेवक को भयभीत कर उसे उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिये उस पर हमला), 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (धमकाना), 147 (बलवा) और 148 (घातक हथियारों से लैस होकर बलवा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

Sri Lanka : श्रीलंका के राष्ट्रपति की NPP ने संसदीय चुनाव में हासिल किया 2 तिहाई बहुमत

IND vs SA T20I : सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत ने 3-1 से जीती श्रृंखला

पटना हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी, मोटी कमाई के चलते अधिकारियों को पसंद है शराबबंदी

Delhi में प्रदूषण का कहर, स्कूलों में मास्क अनिवार्य, छात्रों के लिए Guidelines जारी

Rajasthan : SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

अगला लेख