Weather Update : गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, बिहार के कई जिलों में अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 20 जुलाई 2025 (20:01 IST)
Bihar weather update News : बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर रविवार को अलर्ट जारी किया गया क्योंकि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और क्षेत्र में और अधिक बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा, सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों सहित बिहार के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में सभी संबंधित जिलों को सतर्क रहना होगा। विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) की तैयारियों की समीक्षा की।
 
डीएमडी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि और नेपाल स्थित गंडक और कोसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए विभाग के सभी प्रकोष्ठों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।
ALSO READ: Weather Update: राजस्थान से बिहार तक भारी बारिश, इन राज्यों में IMD का अलर्ट
इसमें कहा गया है, इसके अलावा, सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों सहित बिहार के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में सभी संबंधित जिलों को सतर्क रहना होगा। डीएमडी ने कहा कि बाढ़ के खतरे की स्थिति में लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से तुरंत सूचित किया जाना चाहिए। उसने कहा कि अगर पानी इलाकों में घुस जाता है, तो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।
 
विभाग ने कहा कि साथ ही, राहत शिविर और सामुदायिक रसोई स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीएमडी ने कहा कि जल संसाधन विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के दलों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
 
बैठक में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण, पटना, वैशाली, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर और रोहतास के जिलाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया। बयान में कहा गया है कि कोसी बैराज में वर्तमान जलप्रवाह 1,10,845 क्यूसेक है, हालांकि नेपाल में भारी बारिश जारी रहने पर यह बढ़ सकता है।
ALSO READ: Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय, वाराणसी का नमो घाट पानी में डूबा, IMD का अलर्ट
डीएमडी ने कहा कि वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित हैं। बाढ़-रोधी सामग्री को संवेदनशील स्थानों पर जमा कर दिया गया है और क्षेत्रीय इंजीनियर और ठेकेदारों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विभाग ने कहा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

mumbai train blasts : 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस में सभी 12 आरोपी बरी, पीड़ितों ने कहा- न्याय की हत्या कर दी गई

Jagdeep Dhankhar : क्या है अनुच्छेद 67 (ए), जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे में किया जिक्र

हम समाचार और YouTube इंटरव्यू नहीं देखते, CJI बीआर गवई ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

जगदीप धनखड़ : प्रोफाइल

Jagdeep Dhankhar : संसद के मानसून सत्र के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य को बताया वजह

अगला लेख