अलीगढ़ की घटना से बेहद आहत हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ

अवनीश कुमार
शनिवार, 8 जून 2019 (19:12 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ में मासूम की हत्या के बाद जहां पूरा देश मासूम के हत्यारे के लिए फांसी की मांग कर रहा है और जमकर पुलिस व सरकार पर हमला बोल रहे हैं तो वही सरकार भी इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर सरकार व पुलिस को निशाना बनाते हुए लोग कह रहे हैं कि मासूम की हत्या के बाद ही सरकार व पुलिस क्यों जागी है। इसके पहले दोनों ही क्या कर रहे थे।
 
सरकार का पक्ष रखने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि घटना दुखद है जिसे लेकर उत्तरप्रदेश की सरकार गंभीर है जिसके चलते जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और तमाम लापरवाही के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
 
पाठक ने कहा कि अलीगढ़ की इस घटना को लेकर खुद मुख्यमंत्रीजी बहुत आहत हुए हैं और मुख्यमंत्रीजी घटना की जानकारी पल-पल ले रहे हैं, साथ ही साथ घटना से जुड़े सभी आरोपियों पर कानून के दायरे में रहते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आप लोगों के माध्यम से यह भी जानकारी मिल रही है कि इसमें कुछ पुलिस वाले की लापरवाही सामने आई है तो आपको बता दें घटना से जुड़े जिन-जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है उन पर कार्रवाई कर दी गई है और जांच के दौरान जिन पुलिस वालों की लापरवाही सामने आएगी उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 
पाठक ने कहा कि ऐसी घटनाओं न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। मैं पुनः कह रहा हूं कि इस मामले पर सरकार की पूरी निगाह है। किसी भी दोषी को हरगिज बख्शा नहीं जाएगा।
 
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में 30 मई को एक मासूम बच्ची लापता हुई थी। बच्ची के पिता ने बच्ची के लापता होने सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से न लेते हुए मामले की जांच करने की बात मासूम बच्ची के माता-पिता से कहते रहे। 2 जून को बच्ची का शव बरामद हुआ। इसके बाद विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ फिल्मी दुनिया की हस्तियां भी सरकार व पुलिस पर निशाना साधते नजर आई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

डोनेशन में भी BJP टॉप पर, ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए 2023-24 में किस पार्टी को मिला कितना चंदा

कॉर्बेट पार्क में पकड़ा गया हमलावर बाघ, 2 व्यक्तियों पर किया था हमला

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

GIS 2025: मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 लिखेगी प्रदेश की समृद्धि का नया अध्याय

अगला लेख