कानपुर हिंसा : 48 घंटे रिमांड पर रहेंगे मुख्य आरोपी समेत 4 अभियुक्त

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 10 जून 2022 (23:07 IST)
कानपुर। कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी सहित 4 अभियुक्तों को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है। कोर्ट ने अर्जी को स्वीकार करते हुए 48 घंटे तक का रिमांड दिया है। इस दौरान पुलिस हिंसा से संबंधित और पीएफआई कनेक्शन की पूछताछ कर साक्ष्य एकत्र करेगी।

कानपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी सहित चार को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस बराबर कोर्ट में दस्तावेज पेश कर रिमांड की अर्जी लगा रही थी। लेकिन किसी न किसी कारणवश कोर्ट पुलिस को रिमांड नहीं दे रही थी।

शुक्रवार को एक बार फिर एसीजे-11 की कोर्ट में मुख्य विवेचक एसीपी त्रिपुरारी पाण्डेय ने दस्तावेज पेश किए और रिमांड की अर्जी लगाई गई। कोर्ट ने दस्तावेजों को स्वीकार किया। पुलिस की ओर से शासकीय अधिवक्ता ने कहा कि अभियुक्त का कनेक्शन पीएफआई से है।

इसके साथ ही हिंसा से संबंधित बहुत से बिन्दुओं की जांच में साक्ष्य के लिए रिमांड जरूरी है।इस पर मुख्य आरोपी के अधिवक्ता अकील अहमद ने पुलिस के सभी आरोपों को नकार दिया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस के बाद मुख्य आरोपी सहित चार अभियुक्तों को 48 घंटे की रिमांड की स्वीकृत दे दी।

रिमांड मिलने के बाद अब पुलिस मास्टर माइंड जफर हयात हाशमी, मोहम्‍मद जावेद, राहिल व मोहम्‍मद सुफियान से कानपुर हिंसा की साजिश से जुड़े पूरे नेटवर्क के साथ पीएफआई व उसके खाते में करोड़ों रुपए के बारे में पूछताछ करेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख