Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई में बिजली गुल, आनंद महिन्द्रा ने सोशल मीडिया पर साझा किया ‘नाचते खंभों’ का वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई में बिजली गुल, आनंद महिन्द्रा ने सोशल मीडिया पर साझा किया ‘नाचते खंभों’ का वीडियो
, सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (22:20 IST)
मुंबई। बिजली गुल होने के चलते मुंबई घंटों तक बेहाल रही, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस स्थिति को लेकर तरह-तरह का हास-परिहास किया। महिन्द्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) ने ‘नाचते खंभों’ का वीडियो ट्वीट किया और कहा, ‘मुंबई विद्युत लाइन चरमरा गई। हास-परिहास की लाइन इंटरनेट पर जस की तस है और यह प्रकाश की गति से दौड़ रही है...।’
 
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘हर कोई क्यों आश्चर्यचकित है? यह 2020 है।’ ट्‍विटर पर एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘मुंबईवासियो संकट की इस घड़ी में अकेला महसूस न करें। पटपड़गंज आपके साथ है।’
 
महानगरी के एक निवासी ने ट्वीट किया, ‘क्या आपके फ्रीजर में आइसक्रीम है, मुंबईकर? अभी खा लो।’ ट्‍विटर पर एक अन्य व्यक्ति ने एक कमरे में इन्वर्टर के जरिए चार्ज हो रहे दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन की तस्वीर पोस्ट की।
हास्य कलाकार वीर दास ने ट्वीट किया, ‘मुंबई में बिजली के बिना काम करना मुश्किल है...बिजली गुल है।’ ‘ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स’ ने क्रिकेट स्टेडियम में खाली सीटों की तस्वीर पोस्ट की और कहा, ‘‘हम जानते हैं कि प्रशंसकों के बिना यह अजीब हो सकता है।’
 
इसी तरह एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि एकमात्र यही रास्ता है, जिससे शिवसेना लोगों को रिपब्लिक टीवी देखने से रोक सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में हिस्ट्रीशीटर राम लोचन यादव की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर