जाकिर नाइक से प्रभावित गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी, बम बनाने में माहिर है : आंध्रप्रदेश पुलिस का खुलासा

Webdunia
शनिवार, 5 जुलाई 2025 (20:51 IST)
आंध्रप्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध आतंकवादियों में से एक के पकड़े जाने को ‘‘बड़ी सफलता’’ करार देते हुए शनिवार को कहा कि वह बम बनाने में माहिर है। कुरनूल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कोया प्रवीण ने कहा कि अबूबकर सिद्दीकी उन लोगों को बम बनाना सिखाता था जो उसकी कट्टरपंथी विचारधारा का समर्थन करते थे और वह भगोड़े उपदेशक जाकिर नाइक से प्रभावित है।
ALSO READ: Devendra Fadnavis : उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का कटाक्ष, विजय रैली में रुदाली भाषण
प्रवीण ने पीटीआई से कहा कि यह व्यक्ति (सिद्दीकी) जिसे हमने पकड़ा है, वह हमारी सोच से कहीं ‘बड़ी मछली’ है...यह व्यक्ति पूरे देश में यात्रा कर चुका है। वह अक्सर खाड़ी देशों की यात्रा भी करता था। हाल ही में तमिलनाडु के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने सिद्दीकी और उसके साथी मोहम्मद अली को अन्नामय्या जिले के रायचोटी से गिरफ्तार किया।
 
प्रवीण ने कहा कि वह जाकिर नाइक की विचारधारा से प्रभावित है। वह आईईडी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टाइमर विस्फोटक उपकरण बनाने में माहिर है। पुलिस के अनुसार, सिद्दीकी एक प्रशिक्षित विशेषज्ञ है, जिसे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), टाइमर आधारित विस्फोटक और अन्य अत्यंत घातक सामग्री तैयार करने में महारत हासिल है।
ALSO READ: Maharashtra : 20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक
पुलिस ने आज दोनों के ठिकानों पर फिर से तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस कुछ दस्तावेज और पेन ड्राइव जब्त करने में सफल रही। इससे पहले 3 जुलाई को पुलिस ने आरोपियों से बरामद पार्सल बम को निष्क्रिय किया।
 
डीआईजी ने बताया कि रेयचोटी में बसने के बाद सिद्दीकी (50) ने बेंगलुरु स्थित भाजपा के मल्लेश्वरम कार्यालय में बम धमाके को अंजाम दिया। सिद्दीकी पर आरोप है कि वह 2011 में तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री एलके आडवाणी की रथ यात्रा के दौरान पाइप बम लगाने के प्रयास में शामिल था। सिद्दीकी की अन्य आतंकवादी गतिविधियों में भी संलिप्तता रही है।  भाषा Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीनी विदेश मंत्री के साथ मीटिंग में बोले जयशंकर- भारत-चीन संबंधों के लिए बॉर्डर पर शांति जरूरी

Vladimir Putin : आखिर क्या है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पू सूटकेस का रहस्य, दुश्मनों से क्या है कनेक्शन

पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को दी ट्रंप के साथ अलास्का बैठक की जानकारी, आखिर दोनों नेताओं के बी‍च क्या हुई बातचीत

किस आंतरिक खतरे और साजिश की बात कर रहे हैं पूर्व सेना प्रमुख नरवणे?

बाबा रामदेव पर फिसली बृजभूषण शरण सिंह की जुबान, जिसके नाम पर कमा-खा रहा है...

सभी देखें

नवीनतम

कस्तूरी बिलाव ने केरल हाईकोर्ट में की पेशाब, दुर्गंध के कारण कार्यवाही रोकी गई

विश्व मानवतावादी दिवस 2025: मानवीय कार्यकर्ताओं की बढ़ती मौतों पर चिंतन

पीएम मोदी और शुभांशु शुक्ला की मुलाकात, जताई 40 से 50 अंतरिक्ष यात्रियों को तैयार करने की जरूरत

अर्चना तिवारी ने फोन कर मां को बताई अपनी लोकेशन, GRP मौके पर रवाना, घर आने के बाद खुलेंगे गुमशुदगी के राज

आसाराम को गुजरात हाईकोर्ट से राहत, 3 सितंबर तक मिली जमानत

अगला लेख