Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दर्दनाक, नाश्ते में नमक लगा ज्‍यादा, नाराज पति ने कर दी पत्‍नी की हत्‍या

Advertiesment
हमें फॉलो करें दर्दनाक, नाश्ते में नमक लगा ज्‍यादा, नाराज पति ने कर दी पत्‍नी की हत्‍या
, शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (17:41 IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्‍यक्ति ने अपनी पत्नी की केवल इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि नाश्ते में उसे ज्यादा नमक लगा। बाद में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया।

खबरों के अनुसार, यहां भायंदर टाउनशिप में एक व्‍यक्ति ने सुबह के नाश्ते में नमक ज्यादा होने की वजह से अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पत्नी ने नाश्ते में खिचड़ी बनाई थी, लेकिन पति को उसमें नमक ज्यादा लगा।

वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल है। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को ही ठाणे के राबोड़ी इलाके से ऐसी घटना सामने आई थी, जहां ससुर ने चाय के साथ नाश्ता न देने पर बहू की गोली मारकर हत्या कर दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगाई की चौतरफा मार, 16 दिनों में ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि