Apple का नकली आईफोन-13 बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 1 दिसंबर 2022 (20:01 IST)
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर में पुलिस ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोगों को सस्ती कीमत पर एप्पल का असली आईफोन-13 देने का झांसा देने के बाद उन्हें नकली आईफोन-13 बेचकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। नोएडा पुलिस ने अभिषेक कुमार, ललित त्यागी तथा रजनीश रंजन नामक गिरोह के 3 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया।
 
थाना सेक्टर 63 पुलिस ने इनके पास से 4.50 लाख रुपए नकद, 60 नकली आईफोन, 1 डस्टर कार आदि बरामद किया। पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक गिरोह ने संभावित खरीदारों को महज 53 हजार रुपए में आईफोन-13 देने का प्रस्ताव देकर लोगों को झांसा दिया जबकि आईफोन-13 का बाजार मूल्य अभी 66 हजार रुपए है।
 
गिरोह ने नकली आईफोन-13 दिल्ली के बाजार से महज 12 हजार रुपए में खरीदे, लेकिन ऑनलाइन चीनी पोर्टल अलीबाबा से 4,500 रुपए में आईफोन के असली बॉक्स और 1,000 रुपए मूल्य वाले वाले एप्पल के असली लेबल (स्टिकर) खरीदे। पुलिस ने कहा कि इस तरह एप्पल के असली बॉक्स और असली लेबर (स्टिकर) के साथ नकली आईफोन की कीमत 17,500 रुपए बैठती है लेकिन गिरोह ने इन्हें 53 हजार रुपए में लोगों को बेचा।
 
अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि राजीव कुमार नामक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 63 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने सस्ते दाम पर आईफोन बेचने के नाम पर उनसे संपर्क किया। पुलिस को राजीव ने बताया कि उन्होंने शुरुआती दौर में सस्ते दर पर आईफोन दिया, लेकिन बाद में उन्हें आईफोन की जगह नकली आईफोन भेज दिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

live : 58 सीटों पर मतदान, पहले 2 घंटे में 10.52 फीसदी वोटिंग

सुदर्शन पटनायक ने आम से बनाई कलाकृति, मतदाताओं को किया जागरूक

दिल्ली में वोटिंग का उत्साह, राष्‍ट्रपति मुर्मू समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान

पोप ने 15 साल के लड़के को माना संत, कैंसर से हुई थी मौत, जानें क्‍या है मामला

anantnag loksabha election : अनंतनाग में मतदान, क्यों भड़कीं PDP नेता महबूबा मुफ्ती?

अगला लेख