ओवैसी बोले- मैं हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी लैला हूं और मेरे कई मजनू हैं...

Webdunia
सोमवार, 30 नवंबर 2020 (16:56 IST)
हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद निगम चुनाव (GHMC) के लिए भाजपा और एआईएमआईएम (AIMIM) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। ओवैसी के गढ़ में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया। प्रचार के आखिरी दिन गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो करके टीआरएस और एआईएमआईएम पर जमकर निशाना साधा। एक समाचार चैनल को इंटरव्यू देते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मेरा हाल ऐसा है कि मैं एक लैला हूं और मेरे हजारों मजनूं हैं। 
 
ओवैसी ने कहा कि सभी पार्टियां मुझे मुद्दा बनाकर लाभ लेना चाहती हैं। ओवैसी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने हैदराबाद में आई बाढ़ के दौरान यहां की जनता की पूरी तरह अनदेखी की। इंटरव्‍यू में ओवैसी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस ने कह दिया कि मैं भाजपा के साथ वोटकटवा हूं, बी टीम हूं। यहां हैदराबाद में कांग्रेस कह रही है कि अगर ओवैसी नहीं तो हमको वोट दे दो। भाजपा कुछ और कह रही है। मुझे कोई चिंता नहीं है। 
 
ओवैसी ने, अमित शाह के आरोपों पर कि जब हैदराबाद में बाढ़ आई तो ओवैसी भाई और टीआरएस कहां थी, कहा कि शाह के जो चमचे हैं वे बिलकुल ही बहरे हैं अंधे हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी ने साढ़े तीन करोड़ की रिलीफ बांटी।असदुद्दीन ओवैसी रोज घुटनों तक गहरे पानी में फिर रहा था। हमारे पास इसके विजुअल हैं। हम लोगों की जान बचा रहे थे। 
 
ओवैसी ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मिलकर हर घर को 10 हजार रुपए दिलवाए। ओवैसी ने कहा कि हमने न हिन्दू देखा न मुसलमान हर आदमी की मदद की। उस समय भाजपा सो रही थी। सिवाय एएमआईएम के एमएलए के और मुख्यमंत्री के अलावा कोई नहीं गया बाढ़ग्रस्‍त इलाकों में।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख