ऑनलाइन हुई Assam NRC की फाइनल सूची, डिटेंशन सेंटर का काम भी तेजी से जारी

Webdunia
शनिवार, 14 सितम्बर 2019 (13:20 IST)
नई दिल्ली। असम में बहुप्रतीक्षित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) की अंतिम सूची 30 सितंबर को जारी हुई थी। असम के लिए एनआरसी (NRC) की अंतिम सूची में 19 लाख से अधिक लोगों को जगह नहीं मिली थी। यह सूची शनिवार को ऑनलाइन कर दी गई। अब एनआरसी की अंतिम सूची में आप अपना नाम ऑनलाइन भी देख सकते हैं।

इस सूची में उन लोगों के नाम हैं जो फाइनल लिस्ट में शामिल किए गए थे। इसकी जानकारी एनआरसी स्टेट को-ऑर्डिनेटर ने पहले ही दे दी थी। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था।

स्टेट को-ऑर्डिनेटर से कई लोगों ने उनको एनआरसी लिस्ट से बाहर किए जाने की कॉपियां भी मांगी गई हैं। 10 सितंबर से ही एनआरसी (NRC) से बाहर हुए लोगों को नोटिस भेजने का काम शुरू भी कर दिया गया है।

आप nrcassam.nic.in पर क्लिक करके फाइनल सूची देख सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट में अपना एप्लिकेशन रिफरेंस नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा फिर आप सूची में अपने नाम की स्थिति देख पाएंगे। इसके अलावा assam.mygov.in और assam.gov.in पर यह सूची देखी जा सकती है।

हालांकि सरकार उनको अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कई मौके देगी। लेकिन जो लोग इसके बाद भी सूची से बाहर रहेंगे, उन लोगों को रखने के लिए असम के गोलपाड़ा में सबसे बड़ा डिटेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। इसके लिए कई दिनों से जोरोशोर से काम जारी है। यह प्रोजेक्ट दिसंबर 2018 में शुरू हुआ था और दिसंबर 2019 तक खत्म हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट 31 अगस्त 2019 को जारी की गई थी। इसके लिए 6 साल तक की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। एनआरसी (NRC) के लिए आवेदन करने वाले लोगों में से 31 करोड़ 1 लाख 21 हजार 4 लोगों को इसकी अंतिम लिस्ट में शामिल किया गया, जबकि 19 लाख 6 हजार 657 लोगों को इस सूची से बाहर रखा गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख