हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Webdunia
शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (16:27 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जननायक जनता पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शुक्रवार को उसने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इन उम्मीदवारों के नामों में 1 पूर्व मंत्री और 2 पूर्व विधायक शामिल हैं। विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा भी जल्द ही हो सकती है।
ALSO READ: दंगल गर्ल बबीता फोगाट का हरियाणा पुलिस से इस्तीफा, भाजपा के टिकट पर लड़ सकती हैं चुनाव
जेजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख निशान सिंह की ओर से जारी सूची के मुताबिक पानीपत (ग्रामीण) सीट से देवेंद्र कादियां, उकलाना (अजा) सीट से अनूप धनक, नारनौंद सीट से रामकुमार गौतम, महेंद्रगढ़ सीट से राव रमेश पालरी, नारनौल से कमलेश सैनी, बावल (अजा) से श्याम सुंदर और हाथिन सीट से हर्ष कुमार को टिकट मिला है। हर्ष कुमार पूर्व में मंत्री रह चुके हैं जबकि गौतम और धनक पूर्व विधायक हैं।
ALSO READ: हरियाणा में कांग्रेस का हाथ थाम सकती है बसपा, शैलजा ने की मायावती से मुलाकात
इनेलो (इंडियन नेशनल लोक दल) के 5 विधायकों को हाल ही में हरियाणा विधानसभा से अयोग्य करार दे दिया गया था। इसके बाद धनक समेत 4 विधायक जेजेपी में और 1 कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जेजेपी नेता और हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
 
चौटाला परिवार में विवाद के बाद पिछले साल इनेलो में फूट पड़ गई थी। अजय सिंह चौटाला और उनके बेटे तथा हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी की स्थापना कर ली। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि एक परिवार के रूप में हम एक हैं लेकिन जहां तक हमारे राजनीतिक रास्तों की बात है तो मुझे यह स्पष्ट करने दें कि हम सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
 
एक साल पहले तक भाजपा को टक्कर देने के मामले में बड़ी चुनौती मानी जाने वाली इनेलो अभी मुश्किल दौर से गुजर रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं रह गया है और इस पार्टी के ज्यादातर विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

अगला लेख