UP में पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गए पुलिस वालों पर हमला, चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल हुए घायल

अवनीश कुमार
रविवार, 21 मार्च 2021 (00:24 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद के अंतर्गत पति पत्नी के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर परिजनों ने हमला कर दिया और जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक हमले की चपेट में एक चौकी इंचार्ज व एक हेड कांस्टेबल आ गए।

पुलिस पर हो रहे हमले की जानकारी होते ही आसपास से कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल चौकी इंचार्ज व सिपाही को उपचार के लिए सीएससी लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने चौकी इंचार्ज व हेड कांस्टेबल  की स्थिति को गंभीर बताते हुए कानपुर रैफर कर दिया।

कानपुर पहुंचे चौकी इंचार्ज व हेड कांस्टेबल  का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि चौकी इंचार्ज की स्थिति गंभीर है, वहीं हेड कांस्टेबल को हल्की-फुल्की चोट आई है और अब पूरे तरीके से सामान्य है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना रसूलाबाद के अंतर्गत पड़ने वाले गांव भीखदेव में शनिवार देर रात पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद की जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह और हेड कांस्टेबल समर सिंह पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए गांव में गए थे।

इस दौरान पीड़ित महिला शाह बेगम का पति रफीक व उसके परिजन चौकी इंचार्ज के साथ धक्का-मुक्की व अभद्रता करने लगे।चौकी इंचार्ज ने जब मना किया तो रफीक व उसके परिजन हमलावर होकर ईट-पत्थर चलाने लगे।

जब तक पुलिस वाले कुछ समझ पाते तब तक ईंट-पत्थर की चपेट में आकर चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह और हेड कांस्टेबल समर सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस वालों पर हो रहे हमले की जानकारी जब उच्च अधिकारियों को मिली तो अधिकारियों के निर्देश पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया, लेकिन इस दौरान हमलावर मौका पाकर फरार हो गए।

पुलिस ने घायल बुरी तरह से घायल हुए चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह और हेड कांस्टेबल समर सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देते हुए दोनों ही पुलिसकर्मी को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल भेज दिया। कानपुर पहुंचे पुलिसकर्मियों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि चौकी इंचार्ज को हेड इंजरी हुई है, लेकिन खतरे से बाहर है, जबकि हेड कांस्टेबल की चोटें सामान्य हैं।

पूरे घटनाक्रम को लेकर कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।घटना को अंजाम देकर सभी फरार हैं, जल्द ही सबको पकड़कर कार्यवाही की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

MP : भर्ती परीक्षा में मिले 100 में से 101.66 अंक, बेरोजगार युवाओं ने जताया विरोध, जांच की मांग

Weather Update : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से कब मिलेगी राहत

Delhi : बांसुरी स्वराज को अदालत ने दिया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

अतुल सुभाष मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी चाचा की अर्जी पर सुनवाई कर दी अग्रिम जमानत

अगला लेख