Bengaluru Mahalakshmi murder case : बेंगलुरु के दिल दहला देने वाले सेल्स वुमन महालक्ष्मी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। खबरों के अनुसार, हत्याकांड के आरोपी मुक्तिराजन प्रताप रॉय की ओडिशा में आत्महत्या से मौत हो गई। आरोपी की लाश ओडिशा में एक पेड़ से लटकी मिली है, साथ ही उसका एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने महालक्ष्मी का कत्ल किए जाने की बात भी कबूल की है।
खबरों के अनुसार, बेंगलुरु में कुछ दिनों पहले एक महिला का शव 59 टुकड़ों में कटा हुआ उसके घर से बरामद हुआ था। महिला का नाम महालक्ष्मी था। उसका शव फ्रीज से बरामद हुआ था। पुलिस ने पुष्टि की है कि हत्याकांड के आरोपी मुक्तिराजन प्रताप रॉय की ओडिशा में आत्महत्या से मौत हो गई। उसका शव एक पेड़ से लटका मिला है।
आरोपी महालक्ष्मी का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। 29 वर्षीय सेल्स वुमेन महालक्ष्मी को सितंबर की शुरुआत से नहीं देखा गया था। पड़ोसियों द्वारा घर से आ रही दुर्गंध की शिकायत के बाद 21 सितंबर को उसके अपार्टमेंट के रेफ्रिजरेटर में उसका क्षत-विक्षत शव पाया गया। परिवार ने आरोपी मुक्तिराजन प्रताप रॉय के शव की पहचान कर ली है, जिसे पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
महालक्ष्मी से अलग रह रहे पति ने अशरफ नाम के एक शख्स को उसका प्रेमी बताते हुए उस पर हत्या कराने का शक जताया था। पुलिस अब इस मामले में महालक्ष्मी के साथ काम करने वाले एक दूसरे शख्स को मुख्य आरोपी मान रही है। हत्या की इस वीभत्स घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
Edited By : Chetan Gour