Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेंगलुरु में जल संकट, 50 फीसदी बोरिंग सूखे, कैसे सूखी झीले भरेगी BWSSB

Advertiesment
हमें फॉलो करें बेंगलुरु में जल संकट, 50 फीसदी बोरिंग सूखे, कैसे सूखी झीले भरेगी BWSSB

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 10 मार्च 2024 (14:08 IST)
Bangluru water crisis : बेंगलुरु में नगर निकाय प्राधिकारियों ने शहर में भूजल स्रोतों को फिर से भरने के लिए सूख चुकी झीलों में हर दिन 130 करोड़ लीटर उपचारित जल भरने का फैसला किया है। शहर में करीब 50 फीसदी बोरवेल पूरी तरह से सूख गए हैं।
बेंगलुरु में जल संकट से निपटने के उद्देश्य से नगर निकाय बेंगलुरु जल आपूर्ति व सीवरेज बोर्ड (BWSSB) परीक्षण के बाद जल आपूर्ति के लिए झीलों की तलहटी के समीप एक नवीन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर फिल्टर बोरवेल भी लगाएगा और जल संयंत्रों का निर्माण करेगा।
 
बीडब्ल्यूएसएसबी के अध्यक्ष राम प्रसाथ मनोहर ने बताया कि यह कदम भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) के साथ मिलकर उठाया गया है। इससे करीब 20-30 एमएलडी और पानी मिलने की संभावना है।
 
सिंचाई विभाग पहले ही कोटे झील के जल का शोधन कर देवनहल्ली में जल आपूर्ति कर रहा है जहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित है।
 
योजना के मुताबिक शुरुआत में बेलंदूर, वरथूर, नयंदाहल्ली, हीरोहल्ली, अत्तूर और जक्कुर में झीलों को फिर से पानी से भरा जाएगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु को 2,100 मेगालीटर प्रति दिन (एमएलडी) पेयजल की आवश्यकता है जिनमें से 1,450 एमएलडी पानी कावेरी नदी से आता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जुलाई तक के लिए जलाशयों में पर्याप्त पानी है।
 
शहर को मार्च से मई तक 8000 मिलियन घन मीटर (टीएमसी) पानी की आवश्यकता है जबकि जलाशयों में केवल 34 टीएमसी पानी है।
 
उन्होंने बताया कि शहर की 650 एमएलडी की जल आपूर्ति बोरवेल के पानी से होती है। जिनमें वर्षा के अभाव, भूजल के गिरते स्तर और भूजल के दोहन के कारण 250 एमएलडी की कमी है।
 
इस बीच, बीडब्ल्यूएसएसबी ने और जल आपूर्तिकर्ताओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पानी के टैंकर मालिकों के लिए पंजीकरण की समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है। अभी तक, 1,530 टैंकरों का पंजीकरण हुआ है।
 
क्या बोले डिप्टी सीएम शिवकुमार : उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि शहर में करीब 50 फीसदी बोरवेल सूख गए हैं। हमने शहर के बाहर के स्रोतों से जल आपूर्ति के लिए पानी के हजारों निजी टैंकरों को अपने कब्जे में लेने का फैसला किया है। हमने मूल्य निर्धारण अधिकारियों पर छोड़ दिया है। दूध के जिन टैंकरों का इस्तेमाल नहीं किया गया है, उनका प्रयोग पानी लाने में किया जाएगा।
 
इस बीच, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बेंगलुरु में जल संकट से निपटने में नाकाम रहने के विरोध में सोमवार को शहर में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। इसके जवाब में शिवकुमार ने कहा कि अगर वे कोई रचनात्मक सुझाव देते हैं तो हम निश्चित तौर पर उन पर गौर करने के लिए तैयार हैं। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, कई पूर्व मंत्री और विधायक BJP में हुए शामिल