अभिनेता आमिर खान की बेटी का बड़ा खुलासा, 14 वर्ष उम्र में मेरा यौन उत्पीड़न हुआ था

Webdunia
मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (00:43 IST)
मुंबई। अभिनेता आमिर खान की पुत्री इरा खान ने खुलासा किया है कि जब वह एक किशोरी थी तब उनका एक व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया था। यह खुलासा इरा खान द्वारा यह बताने के एक महीने बाद आया है कि उनका 4 वर्ष से अधिक समय तक अवसाद का इलाज चला है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई 10 मिनट की एक वीडियो में कहा, जब मैं 14 वर्ष की थी तब मेरा यौन उत्पीड़न किया गया। वह इस अर्थ में थोड़ी अजीब स्थिति थी कि मुझे नहीं पता था कि व्यक्ति को पता है कि वह क्या कर रहा था, मैं उसे एक तरह से जानती थी। वह हर दिन नहीं हो रहा था।

इरा खान ने रविवार को एक वीडियो क्लिप में कहा, मुझे यह सब समझने में लगभग एक साल लग गया,फिर मैंने तुरंत अपने माता-पिता को एक ईमेल लिखा और खुद को उस स्थिति से बाहर निकाला।23 वर्षीय इरा ने कहा कि जब वह उस स्थिति से बाहर आ गईं, तो उन्हें अब बुरा नहीं लगता था। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें यह सोचकर गुस्सा आता था कि उन्होंने वैसा कैसे होने दिया।

उन्होंने कहा, मैं डरी नहीं, मुझे ऐसा लग रहा था कि वह अब मेरे साथ नहीं हो रहा है और वह खत्म हो गया है। मैं आगे बढ़ गई लेकिन यह ऐसा कुछ नहीं था जिसने मुझे जीवनभर डराया हो और ऐसा कुछ भी नहीं जिससे मुझे वैसा महसूस हो जो मैंने 18-20 वर्ष की आयु में महसूस किया था।इरा खान ने कहा कि यहां तक ​​कि उनके माता-पिता के बीच तलाक ने भी उन्हें आघात नहीं दिया क्योंकि यह सौहार्दपूर्ण था।
आमिर खान और रीना दत्त अपने विवाह के 16 वर्ष बाद 2002 में अलग हो गए। दोनों का एक पुत्र भी है जिसका नाम जुनैद खान है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

नई लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ दिए, संजय राउत का भाजपा पर निशाना

पत्नी मांगती है सेक्स के बदले 5000, प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट

यूपी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्‍या, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, आरोप में पति और ब्‍वॉयफ्रेंड हिरासत में

हम कूड़ादान नहीं हैं, जस्टिस वर्मा के तबादले पर भड़के इलाहाबाद के वकील

पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

सुप्रिया सुले ने उठाई मांग, परिसीमन हो लेकिन निष्पक्ष तरीके से

नागपुर में हुई हिंसा में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में मौत

हर मौसम में काम आएंगे पानी के संकट से बचने के ये 10 तरीके

कुरुक्षेत्र में महायज्ञ के दौरान भोजन पर बवाल, सुरक्षा गार्ड ने चलाई गोली

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का दावा, विधायकों को हर दिन बोलने का दिया अवसर

अगला लेख