'बिग बॉस' को प्रतिबंधित कर सलमान खान पर रासुका लगाया जाए : भाजपा विधायक

Webdunia
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 (00:47 IST)
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में भाजपा के एक विधायक ने कथित रूप से अश्लीलता फैलाने के लिए रियल्टी टीवी शो 'बिग बॉस' को प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए कार्यक्रम के मेजबान तथा अभिनेता सलमान खान के खिलाफ कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज कराने की मांग की।
 
भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में दावा किया कि कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जा रहा रियलिटी शो सामाजिक समरसता को समाप्त कर, अश्लीलता और असभ्यता को बढ़ावा देता है।
 
विधायक ने कहा कि चैनल प्राइम टाइम में कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है, जब आमतौर पर परिवार एक साथ बैठकर टीवी देख रहे होते हैं। विधायक ने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारी प्राचीन संस्कृति का प्रचार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस फूहड़ कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा, परिवार के साथ टीवी देखना मुश्किल हो गया है। हमारी संस्कृति को तबाह कर रहे ऐसे किसी भी टीवी धारावाहिक को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। इसे तुरंत प्रतिबंधित करना चाहिए।
 
उन्होंने कलर्स चैनल के मालिक और कार्यक्रम के संपादक पर भी रासुका लगाने की मांग की। इससे पहले गाजियाबाद के लोनी इलाके में सोमवार और बुधवार को कुछ हिंदू संगठनों ने इस टीवी कार्यक्रम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सलमान खान का पुतला फूंका था।
 
अखाड़ा परिषद ने भी प्रसारण रोकने की मांग की : हरिद्वार में साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का विरोध करते हुए कहा कि इसका प्रसारण तत्काल रोका जाना चाहिए।
 
अखाड़ापरिषद का दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद महंत नरेंद्र गिरी ने कहा, हम इस शो का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं। हम सलमान खान का सम्मान करते हैं और उनसे इसे तत्काल हटाए जाने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि बिग बॉस का प्रस्तुतिकरण भारतीय संस्कृति के अनुकूल नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

10 रुपए के लिए पिता का सिर काटा, मुंडी लेकर थाने पहुंचा

RSS की पसंद का होगा मध्यप्रदेश का नया भाजपा अध्यक्ष, मोहन भागवत के भोपाल दौरे से बढ़ी सियासी हलचल

SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी पुरी बुच पर नहीं दर्ज होगी FIR, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 4 हफ्ते की राहत

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, किसी को मियां तियां व पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं

UP : CM योगी ने क्यों कहा, जो हमारा है, हमें मिलना चाहिए, SP पर साधा निशाना

सभी देखें

नवीनतम

जॉर्डन की सेना ने भारतीय नागरिक को मारी गोली, शशि थरूर ने MEA से की यह अपील

Ayodhyadham: ऋषभदेव जैन मंदिर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव

सरपंच हत्या के मुख्य आरोपी कराड ने बीड में दबदबा कायम रखने के लिए गिरोह बनाए थे : आरोप-पत्र

बेल्जियम और भारत व्यापक रक्षा संधि के लिए हैं आशान्वित, मोदी से मुलाकात के बाद घोषणा

यूनियन कार्बाइड के कचरे को भस्म करने के दूसरे दौर का परीक्षण टला, बुधवार शाम से शुरू होने की संभावना

अगला लेख