बिहार की पहली ट्रांसजेंडर महिला मानवी मधु बनीं SI, आसान नहीं थी राह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (16:15 IST)
Bihar first transgender woman SI: बिहार पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात होने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला बनी मानवी मधु कश्यप ने कहा कि यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मानवी मधु कश्यप ने पुलिस में उपनिरीक्षक (SI) पद के लिए बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग (BPSSC) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बीपीएसएससी द्वारा मंगलवार को उपनिरीक्षक परीक्षा के परिणामों की घोषणा की गई।
 
मानवी मधु सहित तीन ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने पहली बार यह परीक्षा उत्तीर्ण की। बिहार के बांका जिले के एक छोटे से गांव से आने वाली मधु ने बताया कि यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं हर उस व्यक्ति के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं, जिन्होंने सफलता पाने में सहयोग किया। मैं अपनी भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं रेशमा मैडम (एक जानी-मानी ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता) और अपने शिक्षक रहमान सर की आभारी हूं...क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हूं, वह सब उन्हीं की वजह से हूं।
 
कम नहीं थी चुनौतियां : मधु ने कहा कि मेरी सफलता का मार्ग चुनौतियों से भरा था...खासकर एक ट्रांसजेंडर महिला के रूप में मेरी पहचान के कारण। मुझे कई बाधाओं और भेदभाव का सामना करना पड़ा...ट्रांसजेंडर समुदाय की बेहतरी के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले दक्षिणी राज्यों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को पुलिस की नौकरियों में चुना जाता था।
 
कितने हैं बिहार में ट्रांसजेंडर : कितने हैं मधु ने कहा कि मैं यह भी कहना चाहूंगी कि आने वाले दिनों में हमारे समुदाय के लोगों को बेहतर अवसर मिलेंगे। अगर हमारे समुदाय को पर्याप्त अवसर दिए जाएं, तो हम समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। मैं पुलिस की वर्दी में अपने गांव जाकर यह संदेश देना चाहती हूं कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी कुछ हासिल कर सकता है। 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की कुल आबादी 40,827 है।
 
बिहार पुलिस में उपनिरीक्षक के लिए मानवी मधु कश्यप के चयन पर टिप्पणी करते हुए प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता और बिहार स्थित गैर सरकारी संगठन ‘दोस्तानासफर’ की संस्थापक सचिव रेशमा प्रसाद ने कहा कि बेशक, यह ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए जश्न का विषय है। लेकिन, मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि इसी पद के लिए चुने गए अन्य दो ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को आगे आकर समुदाय की बेहतरी के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए। (भाषा)
Edited by: Vrjendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव

अगला लेख