Noida : बस की टक्‍कर से बाईक चालक की मौत, आरोपी Bus Driver फरार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 जनवरी 2024 (12:21 IST)
Bike driver dies in collision with bus in Noida : कासना थाना क्षेत्र में रविवार को बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि सड़क हादसे की अन्य घटना में एक युवक घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी बस चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। कासना के थाना प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि इब्राहिम नामक व्यक्ति ने रविवार रात को थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। इब्राहिम ने बताया कि उनका एक रिश्तेदार समीर (24) रविवार शाम करीब पांच बजे अपनी मोटरसाइकल से जा रहा था तभी भाटी गोल चक्कर के पास एक अज्ञात बस ने उसे टक्कर मार दी।
 
उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल समीर को उपचार के लिए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
उन्होंने बताया कि आरोपी बस चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। वहीं रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर 25 जनवरी को हुए अन्य सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ALSO READ: अगले 5 साल में घट जाएंगी सड़क दुर्घटनाएं, यात्रा के समय में भी आएगी कमी
रबूपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यशवीर सिंह ने रविवार रात को इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भाई रितेश कुमार सेक्टर 142 स्थित पिज्जा आउटलेट में नौकरी करता था और 25 जनवरी को नौकरी के बाद जब वह बाइक से घर जा रहा था तभी रुस्तमपुर गांव के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
 
उन्होंने बताया कि सिंह के अनुसार इस घटना में उसके भाई को गंभीर चोट आई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीनी विदेश मंत्री के साथ मीटिंग में बोले जयशंकर- भारत-चीन संबंधों के लिए बॉर्डर पर शांति जरूरी

Vladimir Putin : आखिर क्या है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पू सूटकेस का रहस्य, दुश्मनों से क्या है कनेक्शन

पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को दी ट्रंप के साथ अलास्का बैठक की जानकारी, आखिर दोनों नेताओं के बी‍च क्या हुई बातचीत

किस आंतरिक खतरे और साजिश की बात कर रहे हैं पूर्व सेना प्रमुख नरवणे?

बाबा रामदेव पर फिसली बृजभूषण शरण सिंह की जुबान, जिसके नाम पर कमा-खा रहा है...

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए लगेगा 100 रुपए शुल्क

किस समुदाय से आते हैं सीपी राधाकृष्णन? उपराष्ट्रपति पद के लिए PM मोदी ने मांगा विपक्षी दलों से सहयोग

मिशन गगनयान पर पीएम मोदी से क्या बोले शुभांशु शुक्ला?

LIVE : दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के ऊपर, मुंबई में हार्बर लाइन पर लोकल बंद

भारी बारिश से मुंबई ठप, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद, BMC की अपील

अगला लेख