उत्तराखंड सरकार ने ली राहत की सांस, तीर्थ पुरोहितों ने किया केदार कूच का फैसला स्थगित

एन. पांडेय
बुधवार, 3 नवंबर 2021 (12:30 IST)
प्रमुख बिंदु
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों से बंद कमरे में बात कर रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर बातचीत चल रही है, वहीं सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल भी केदारनाथ पहुंच चुके हैं। मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम में आदिशंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही वे धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे।मोदी यहां करीब 3.30 घंटे तक रहेंगे।
 
कार्यक्रम के मुताबिक मोदी सुबह 7.30 बजे धाम में पहुंचेंगे और करीब 11 बजे लौट जाएंगे। इस अवसर के लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। 
केदारनाथ आए मुख्यमंत्री के साथ मौजूद कैबिनेट मंत्री डॉ. हरकसिंह रावत ने राज्य सरकार की ओर से भगवान की कसम खाकर पुरोहितों को आश्वासन दिया है कि 30 नवंबर तक देवस्थानम एक्ट भंग कर दिया जाएगा।
 
हरक सिंह रावत को सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को शांत कराने की जिम्मेदारी दी है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के तीर्थ पुरोहितों से मिलने के बाद फिलहाल आज बुधवार को जिस केदार कूच की तैयारी तीर्थ पुरोहित कर रहे थे, उसको स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल तो यही लगता है कि तीर्थ पुरोहित मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री द्वारा उन्हें दिए आश्वासन से कुछ शांत हो गए हैं और उनका कहना है कि उनका आंदोलन तो जारी रहेगा लेकिन वे अभी विरोध की कार्रवाई से परहेज करेंगे। तीर्थ पुरोहितों के इस रुख के चलते राज्य सरकार और बीजेपी ने राहत की सांस ली है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

DU की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 71 हजार से ज्‍यादा स्नातकों को होगा आवंटन

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

महाराष्ट्र में 5 महीने में दुष्‍कर्म के 3506 केस, हत्या के 924 मामले, विपक्षी नेता अंबादास दानवे का दावा

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कारगिल युद्ध से पहले जम्मू कश्मीर के लिए हुई थी गुप्त वार्ता, क्या था चिनाब फॉर्मूला

अगला लेख