उत्तराखंड सरकार ने ली राहत की सांस, तीर्थ पुरोहितों ने किया केदार कूच का फैसला स्थगित

एन. पांडेय
बुधवार, 3 नवंबर 2021 (12:30 IST)
प्रमुख बिंदु
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों से बंद कमरे में बात कर रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर बातचीत चल रही है, वहीं सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल भी केदारनाथ पहुंच चुके हैं। मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम में आदिशंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही वे धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे।मोदी यहां करीब 3.30 घंटे तक रहेंगे।
 
कार्यक्रम के मुताबिक मोदी सुबह 7.30 बजे धाम में पहुंचेंगे और करीब 11 बजे लौट जाएंगे। इस अवसर के लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। 
केदारनाथ आए मुख्यमंत्री के साथ मौजूद कैबिनेट मंत्री डॉ. हरकसिंह रावत ने राज्य सरकार की ओर से भगवान की कसम खाकर पुरोहितों को आश्वासन दिया है कि 30 नवंबर तक देवस्थानम एक्ट भंग कर दिया जाएगा।
 
हरक सिंह रावत को सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को शांत कराने की जिम्मेदारी दी है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के तीर्थ पुरोहितों से मिलने के बाद फिलहाल आज बुधवार को जिस केदार कूच की तैयारी तीर्थ पुरोहित कर रहे थे, उसको स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल तो यही लगता है कि तीर्थ पुरोहित मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री द्वारा उन्हें दिए आश्वासन से कुछ शांत हो गए हैं और उनका कहना है कि उनका आंदोलन तो जारी रहेगा लेकिन वे अभी विरोध की कार्रवाई से परहेज करेंगे। तीर्थ पुरोहितों के इस रुख के चलते राज्य सरकार और बीजेपी ने राहत की सांस ली है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख