गिरफ्तार मॉडल के साथ दिख रहीं ममता बनर्जी, BJP ने जारी किया वीडियो

Webdunia
रविवार, 24 जुलाई 2022 (00:42 IST)
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मॉडल अर्पिता मुखर्जी से बातचीत करती नजर आ रही हैं, जिनके अपार्टमेंट से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में 21 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है।वीडियो में मुख्यमंत्री को मुखर्जी से यह पूछते हुए देखा गया कि क्या वह उड़िया फिल्म उद्योग में काम करती हैं, और क्या वह उड़िया अच्छी तरह बोल सकती हैं।

ईडी ने मामले में मुखर्जी और राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है।वीडियो में मुख्यमंत्री को मुखर्जी से यह पूछते हुए देखा गया कि क्या वह उड़िया फिल्म उद्योग में काम करती हैं, और क्या वह उड़िया अच्छी तरह बोल सकती हैं। हालांकि इस वीडियो का सत्यापन नहीं किया गया है।

वीडियो में मंच की पृष्ठभूमि में नकतला उदयन संघ लिखा देखा सकता है, जिस पर मुख्यमंत्री, मुखर्जी और चटर्जी दिखाई दे रहे हैं। नकतला उदयन संघ कोलकाता में दुर्गा पूजा का आयोजन करता है और चटर्जी इसके प्रमुख संरक्षक हैं।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने 25 सेकंड का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, बहुत समय पहले ममता बनर्जी ने खुले मंच से पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी की प्रशंसा की थी, जिनके आवासीय परिसर से ईडी ने 20 करोड़ रुपए की एक छोटी सी राशि बरामद की है। ममता उन्हें और उनके द्वारा किए जा रहे 'अच्छे काम' के बारे में जानती थीं। पार्थ अपनी मर्जी से घोटाला नहीं कर रहे थे।

दूसरी ओर, तृणमलू कांग्रेस (टीएमसी) ने कहा कि बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं और उनका बहुत से लोगों से मिलना-जुलना होता है, लेकिन इससे कुछ भी साबित नहीं होता। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं। सिर्फ मंच साझा करने का कोई मतलब नहीं होता।

भाजपा के कई नेताओं को भगोड़ों मेहुल चौकसी और नीरव मोदी के साथ मंच साझा करते देखा गया है। क्या इसका मतलब यह है कि भाजपा नेताओं की भी गलती है? उन्हें इस तरह के निराधार आरोप लगाने बंद करने चाहिए।

मॉडल और अभिनेत्री मुखर्जी ने विभिन्न विज्ञापनों में अभिनय किया है। ईडी ने कहा है कि चटर्जी के शिक्षा मंत्री रहते स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित भर्ती अभियान में अनियमितताओं के संबंध में की गई छापेमारी के दौरान मुखर्जी के अपार्टमेंट में 21 करोड़ रुपए की नकदी मिली है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख