दिल्ली में फिर से स्कूल को मिला धमकी भरा ई-मेल

Webdunia
मंगलवार, 16 मई 2023 (16:06 IST)
Delhi news : दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित 'अमृता स्कूल' में मंगलवार को सुबह बम होने संबंधी ई-मेल मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को रवाना किया और संस्थान को खाली करा कर स्कूल इमारत की गहन जांच की गई। घटना की खबर मिलते ही अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित अभिभावकों की भारी भीड़ स्कूल के बाहर एकत्र हो गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि स्कूल में बम होने की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और इमारत का निरीक्षण किया लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
 
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, 'आज (मंगलवार) सुबह करीब साढ़े छह बजे साकेत स्थित 'अमृता स्कूल' में बम होने संबंधी धमकी भरा एक ईमेल प्राप्त हुआ। बम निरोधक टीम के माध्यम से स्कूल की गहन जांच की गई लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला।'
 
स्कूल की एक शिक्षिका ने कहा कि सभी छात्रों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उनके अभिभावक के साथ उन्हें घर भेज दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि मैं सुबह करीब आठ बजे कक्षा में प्रार्थना करवा रही थी, तभी शिक्षकों को सभी गतिविधियों को रोकने और छात्रों को स्कूल की इमारत से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कहा गया।
 
शिक्षिका ने बताया कि स्कूल के वॉट्सऐप ग्रुप में इसकी सूचना दी गई जिसके बाद छात्रों के अभिभावक तुरंत उन्हें लेने के लिए स्कूल पहुंचे।
 
यूकेजी में पढ़ने वाली एक छात्रा के अभिभावक ने कहा कि उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक संदेश मिला।
 
उन्होंने बताया कि हमें किसी बम की धमकी के बारे में नहीं बताया गया था। स्कूल पहुंचने के बाद ही मुझे इसके बारे में पता चला। मेरा बच्चा सुरक्षित है। लेकिन सवाल यह है कि ऐसे ईमेल कौन भेज रहा है? सौभाग्य से, यहां कुछ भी नहीं मिला लेकिन क्या गारंटी है कि हमारे बच्चे सुरक्षित रहेंगे?
 
उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी बेटी दक्षिण दिल्ली में स्थित 'द इंडियन स्कूल' में पढ़ती है। इस स्कूल को भी कम से कम दो बार इस तरह की धमकी मिली है। इस घटना को कई दिन हो गए हैं, फिर भी वे नहीं जानते कि इसके पीछे कौन था।
 
गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी दिए जाने की घटनाओं में तेजी आई है।
 
इससे पहले 12 मई को, मथुरा रोड स्थित 'दिल्ली पब्लिक स्कूल' के परिसर में बम रखे जाने की धमकी मिली थी जो एक 'अफवाह' निकली। इसी स्कूल को 26 अप्रैल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वह भी एक 'अफवाह' ही थी।
 
इसके अलावा 'द इंडियन स्कूल' को इस साल 12 अप्रैल को और पिछले साल नवंबर में बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, दोनों बार यह 'अफवाह' निकली। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

10 वर्षों में 179 नौकाएं जब्त, भारत में कर रही थीं घुसपैठ, 1683 लोग गिरफ्तार

भारत के 15 से ज्यादा राज्यों में चलेगी लू, केरल में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट भी

अगला लेख