भगवान अयप्पा पर 'अपमानजनक' टिप्पणी करने वाले शख्‍स के खिलाफ मामला दर्ज

Webdunia
शनिवार, 31 दिसंबर 2022 (00:13 IST)
हैदराबाद। भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह मामला तेलंगाना में एक वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज किया गया है जिसमें भगवान अयप्पा के बारे में कथित तौर पर 'अपमानजनक' टिप्पणी की गई है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। यह मामला तेलंगाना में एक वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज किया गया है जिसमें भगवान अयप्पा के बारे में कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने कहा कि बी नरेश पर 19 दिसंबर को विकाराबाद जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए अयप्पा पर टिप्पणी करने और बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था।

शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह आज सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल कर रहा था तब उसने ‘अपमानजनक’ टिप्पणी वाला वीडियो देखा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि इस शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ कोडंगल थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

टिप्पणी को लेकर हैदराबाद में कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी फरार है और आगे की जांच जारी है। राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद बी. संजय कुमार ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने करोड़ों हिंदुओं  की भावनाओं का अपमान किया और उसकी तत्काल गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दी जाए।

व्यक्ति की टिप्पणियों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए राज्य में विहिप नेताओं ने एक बयान में कहा कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख