भगवान अयप्पा पर 'अपमानजनक' टिप्पणी करने वाले शख्‍स के खिलाफ मामला दर्ज

Webdunia
शनिवार, 31 दिसंबर 2022 (00:13 IST)
हैदराबाद। भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह मामला तेलंगाना में एक वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज किया गया है जिसमें भगवान अयप्पा के बारे में कथित तौर पर 'अपमानजनक' टिप्पणी की गई है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। यह मामला तेलंगाना में एक वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज किया गया है जिसमें भगवान अयप्पा के बारे में कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने कहा कि बी नरेश पर 19 दिसंबर को विकाराबाद जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए अयप्पा पर टिप्पणी करने और बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था।

शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह आज सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल कर रहा था तब उसने ‘अपमानजनक’ टिप्पणी वाला वीडियो देखा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि इस शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ कोडंगल थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

टिप्पणी को लेकर हैदराबाद में कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी फरार है और आगे की जांच जारी है। राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद बी. संजय कुमार ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने करोड़ों हिंदुओं  की भावनाओं का अपमान किया और उसकी तत्काल गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दी जाए।

व्यक्ति की टिप्पणियों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए राज्य में विहिप नेताओं ने एक बयान में कहा कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा

सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

बुरारी मौतें: 7 साल बाद चूंडावत परिवार के बारे में अब भी लोगों में है जिज्ञासा

कौन हैं महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, क्या होंगी उनके लिए चुनौतियां

नारायण मूर्ति से उलट इंफोसिस, कंपनी कर्मचारियों को भेज रही है 9.15 घंटे से ज्यादा काम करने पर हेल्थ अलर्ट

सभी देखें

नवीनतम

लैंडस्लाइड के दौरान ड्राइविंग? जानिए पहाड़ों और हिली रोड पर सेफ ड्राइविंग के ये जरूरी टिप्स

इंदौर का वायरल 'स्वर्ण महल', 24 कैरेट सोने से जड़े वॉश बेसिन, सॉकेट और सजावट देख घूम गया लोगों का सर

RailOne पर सुपर डिस्काउंट, ट्रेन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट पर मिलेगी भारी छूट, जानिए कैसे करें डाउनलोड

देश में जून में 20 फीसदी बढ़ीं भर्तियां, दूसरी श्रेणी के शहरों का रहा बड़ा योगदान

केंद्र सरकार से मिली पीएम मित्र पार्क की सौगात, बोले CM विकास और कपड़ा उद्योग में नए युग का शुभारंभ

अगला लेख