भाजपा जिला पंचायत सदस्य ने ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, 14 फरवरी की रात हुआ था विवाद

अवनीश कुमार
रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (16:01 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी व जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला पंचायत सदस्य ने ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष के खिलाफ अकबरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

करने लगे अभद्रता व मारपीट : जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी की देर रात मड़ौली में घटित घटना की शिकार हुई मां-बेटी का पोस्टमार्टम चल रहा था। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला,अनिल शुक्ला वारसी के साथ बैठी हुई थीं। इसी दौरान दुर्गेश मणि त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, विवेक शुक्ला मुख्यमंत्री,राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला,पार्टी के खिलाफ उल्टी-सीधी बातें करने लगे।

मेरे विरोध करने पर यह सभी अभद्रता करते हुए वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद योजनाबद्ध तरीके से आए और मेरे बाल पकड़कर मारपीट करते हुए खींचने लगे। इस दौरान पास में खड़े अनिल शुक्ला वारसी, सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर मुझे बचाया। यह सभी फिर भी नहीं माने और मुझे जातिसूचक गालियां देते हुए अभद्रता कर चले गए।
पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम की तहरीर के आधार पर एससीएसटी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या बोले थाना प्रभारी : थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम की तहरीर के आधार पर दुर्गेश मणि त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, विवेक शुक्ला पर एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

क्या है पूरा मामला : कानपुर देहात के मड़ौली में मां-बेटी की जलकर दर्दनाक मौत के बाद राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला अपने पति, अन्य कार्यकर्ताओं समेत पीड़ित परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंची थीं। इस दौरान 'ब्राह्मण महासभा' के अध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने एक ब्राह्मण परिवार पर हुए अत्याचार की आवाज न उठाने पर उनका विरोध किया। जिस पर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जिला पंचायत कृष्णा गौतम की बहस शुरू हो गई। धीरे-धीरे बात बढ़कर गाली-गलौच हाथापाई तक पहुंच गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल भी हुआ था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले पर पीएम मोदी बोले, आतंकियों के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी

पहलगाम के गुनहगार आतंकियों से नफरत करो, कश्मीरियत से नहीं !

हम ऑस्ट्रेलियाई भारत के साथ खड़े हैं, पहलगाम हमले के बाद पैट कमिंस ने व्यक्त किया शोक

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें क्या है 1 लीटर की कीमत

पहलगाम हमले में सैयद आदिल हुसैन और नजाकत अली ने दिखाया अदम्य साहस, आतंक के खिलाफ इंसानियत की मिसाल

अगला लेख