कांग्रेस के चुनाव कैंपेन 'चारधाम चार काम, उत्तराखंडी स्वाभिमान' की लॉन्चिंग की भूपेश बघेल ने

एन. पांडेय
सोमवार, 24 जनवरी 2022 (20:08 IST)
देहरादून। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देहरादून में सोमवार को 'चारधाम चार काम, उत्तराखंडी स्वाभिमान' कैम्पेन की लॉन्चिंग की। कांग्रेस की मधुबन होटल में आयोजित पीसी में छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल के साथ पूर्व सीएम हरीश रावत,प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत समेत नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मौजूद रहे। कांग्रेस ने दावा किया है कि 10 मार्च को कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस अभियान के जरिए कांग्रेस 4 लाख युवाओं को नौकरी देगी।

ALSO READ: रामलला से पूछकर हमने ही कहा था- योगी अयोध्या से चुनाव नहीं लड़ें, क्योंकि...
 
सीएम बघेल ने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार ने देशभर में आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया। बेरोजगारी से युवा आत्महत्या कर रहा है। कहा कि 4 परिवारों को रोजगार देने का काम कांग्रेस करेगी।प्रदेश में स्वास्थ्य का ढांचा मजबूत होगा। बघेल ने कहा कि घर-घर पहुंचे स्वास्थ्य सुविधा, ऐसा ढांचा तैयार किया जा रहा है। 

ALSO READ: SP ने चुनाव आयोग से ओपिनियन पोल बंद करने की मांग की, BJP ने कहा- हार के डर की बौखलाहट
 
बीजेपी विधायक के कथित ऑडियो से भाजपा असहज : बीजेपी के रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के विवादित कथित ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। ठुकराल के विवादित और बड़बोले बयानों से लगातार भाजपा असहज हो रही है। इस बार उनके टिकट पर भी अभी तक भी सस्पेंस बना हुआ है।
 
सिटिंग विधायक होने के बावजूद ठुकराल की रुद्रपुर सीट भी होल्ड पर रखी गई भाजपा की 11 सीटों में शुमार है। अब भाजपा विधायक ठुकराल के 4-5 ऑडियो वायरल हो रहे हैं जिनकी गूंज तराई से निकलकर देहरादून और दिल्ली तक पहुंच चुकी है। भाजपा विधायक ठुकराल का एक ऑडियो वायरल है जिसमें वे हिन्दुओं को लेकर बेहद विवादित और अश्लील टिप्पणी करते सुने जा सकते हैं।

ALSO READ: UP Election 2022 : सपा का झंडा लेकर जब सड़कों पर निकला देश का सबसे लंबा शख्स, बताया कहां से लड़ना चाहता है चुनाव
 
जो दूसरा ऑडियो वायरल हुआ है, उसमें विधायक ठुकराल खटीमा में अजान पर भाषण रोक देने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोसते हुए कह रहे हैं कि सीएम धामी बंपर वोटों से हार रहे हैं। एक और वायरल ऑडियो में धामी पर सनसनीखेज आरोप लगाते कह रहे हैं कि भाजपाप्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भ्रष्ट हैं।
 
इस वायरल ऑडियो में ठुकराल कह रहे है कि शिक्षामंत्री अरविंद पांडे महाभ्रष्ट हैं और उनको हर काम के पैसे देने पड़ते हैं। यहां तक कि उनके यहां बाथरूम भी करो तो उसके भी पैसे देने पड़ते हैं। यह कोई पहला मामला नहीं, जब विधायक ठुकराल ने भाजपा की मुसीबत बढ़ाई हों। लेकिन अब ठीक चुनाव के बीच ऑडियो वायरल होने से पार्टी की साख पर नए सिरे से ठुकराल ने बट्टा लगाने का काम कर दिया है।
 
ठुकराल के इस कथित ऑडियो में वे यह कहते भी सुने गए हैं कि इससे पहले मदन कौशिक थे, जो अब लोकप्रिय बने हुए हैं। भाजपा विधायक ठुकराल एक अन्य कथित वायरल ऑडियो में चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी पर अश्लील टिप्पणी करते हुए सुने जा सकते हैं। अब एक के बाद एक ठुकराल के ऑडियो वायरल होने से भाजपा में हड़कंप मच गया है और पार्टी चुनाव के वक्त घर के भीतर से हुए ऐसे हमले को घातक मानकर असहज हो चुकी है। हालांकि ठुकराल ने ऑडियो में उनकी आवाज होने से इंकार करते हुए एसएसपी को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ हादसे पर भावुक हुए CM योगी, गला रुंधा, छलके आंसू, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का ऐलान

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल, क्या किसी की साजिश, जांच में होगा खुलासा

Deepseek ने क्यों मचाई शेयर मार्केट में खलबली? ये AI दे रहा है Chatgpt, Google Gemini को टक्कर

श्रद्धालु 10 किलोमीटर पैदल चल रहे, रसूखदार दिखा रहे रुतबा, ये कैसी व्‍यवस्‍था, VIP कल्‍चर पर भड़के शंकराचार्य

मोदी ने लगाया कांग्रेस और आप पर 2 - 2 पीढ़ी को बर्बाद करने का आरोप, की कमल को वोट देने की अपील

सभी देखें

नवीनतम

देश में डिजिटल भुगतान 11.1 फीसदी बढ़ा, RBI ने जारी किए आंकड़े

Maharashtra : मंत्री नितेश राणे ने की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान बुर्का पहनने पर प्रतिबंध की मांग

महाकुंभ भगदड़ में छतरपुर की महिला की मौत, CM यादव ने जताया दु:ख, परिजन को 2 लाख रुपए की सहायता

CM मोहन यादव का जापान दौरे का दूसरा दिन, जापान के उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश पर दिखाई रुचि, जेट्रो खोलेगा कार्यालय विदेश मंत्रालय

Maharashtra : ठाणे में केवल 'कमल' ही फूले-फले, एकनाथ शिंदे के गढ़ में किसने कहा ऐसा

अगला लेख