झारखंड में 2 समूहों के बीच झड़प, पुलिस अधिकारी घायल, सांसद के कार्यालय में लगाई आग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (23:22 IST)
Jharkhand Crime News : झारखंड के धनबाद जिले में बृहस्पतिवार को 2 समूहों के बीच झड़प के दौरान एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल हो गया और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के पार्टी कार्यालय में आग लगा दी गई। एक कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बनाई जा रही चहारदीवारी को लेकर यह झड़प हुई। चौधरी ने मंगलवार को आउटसोर्सिंग कंपनी के काम के स्थल का दौरा किया था और कंपनी के पदाधिकारियों को सलाह दी थी कि जब तक जमीन देने वालों को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक वे चहारदीवारी का निर्माण नहीं करें। झड़प के सिलसिले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया, झड़प के सिलसिले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र के बाबूडीह इलाके में एक कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बनाई जा रही चहारदीवारी को लेकर यह झड़प हुई।
ALSO READ: झारखंड में मिला 'तक्षक नाग', महाभारत काल से है तक्षक का संबंध, जानिए पूरी कहानी
अधिकारी ने कहा, जैसे ही कंपनी ने दीवार का निर्माण शुरू किया भूमि खोने वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया और कंपनी द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि के बदले में मुआवजे और नौकरी की मांग करने लगे। एक अन्य समूह (जो एक राजनीतिक दल से संबद्ध है) ने आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थन में हस्तक्षेप किया।
 
अधिकारी ने बताया, उन्होंने प्रदर्शनकारी समूह के साथ झड़प की और पत्थरबाजी करने के साथ गोलियां चलाईं तथा कई मोटरसाइकल में आग लगा दी। मधुबन थाना प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि बाघमारा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पुरुषोत्तम कुमार सिंह भारी सुरक्षा के साथ स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर गए थे, लेकिन माथे पर पत्थर लगने से घायल हो गए।
 
प्रकाश ने बताया, सिंह के घायल होने पर दोनों समूहों के सदस्य मौके से भाग गए। प्रकाश ने कहा, स्थिति अब नियंत्रण में है और हम झड़प में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं। हमने घटना के सिलसिले में कारू यादव सहित दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
ALSO READ: झारखंड में क्यों नहीं कामयाब हो सकी बीजेपी
इस बीच यादव के समर्थकों ने गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के धनबाद में बाघमारा के खखरी स्थित कार्यालय में आग लगा दी। चौधरी ने मंगलवार को आउटसोर्सिंग कंपनी के काम के स्थल का दौरा किया था और कंपनी के पदाधिकारियों को सलाह दी थी कि जब तक जमीन देने वालों को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक वे चहारदीवारी का निर्माण नहीं करें। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश कुर्सी के लिए बदलते हैं पाला, PM मोदी चला रहे झूठ की फैक्टरी, जानिए किसने लगाया यह आरोप

MP : कूनो के बाद गांधी सागर अभयारण्य में चीते भरने लगे फर्राटे, मुख्यमंत्री ने चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा

पाकिस्तान में सरकार की नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हिन्दू मंत्री पर हमला किया

LIVE: CM यादव ने गांधी सागर अभ्यारण्य में 2 चीतों को छोड़ा

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

अगला लेख