झारखंड में 2 समूहों के बीच झड़प, पुलिस अधिकारी घायल, सांसद के कार्यालय में लगाई आग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (23:22 IST)
Jharkhand Crime News : झारखंड के धनबाद जिले में बृहस्पतिवार को 2 समूहों के बीच झड़प के दौरान एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल हो गया और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के पार्टी कार्यालय में आग लगा दी गई। एक कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बनाई जा रही चहारदीवारी को लेकर यह झड़प हुई। चौधरी ने मंगलवार को आउटसोर्सिंग कंपनी के काम के स्थल का दौरा किया था और कंपनी के पदाधिकारियों को सलाह दी थी कि जब तक जमीन देने वालों को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक वे चहारदीवारी का निर्माण नहीं करें। झड़प के सिलसिले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया, झड़प के सिलसिले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र के बाबूडीह इलाके में एक कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बनाई जा रही चहारदीवारी को लेकर यह झड़प हुई।
ALSO READ: झारखंड में मिला 'तक्षक नाग', महाभारत काल से है तक्षक का संबंध, जानिए पूरी कहानी
अधिकारी ने कहा, जैसे ही कंपनी ने दीवार का निर्माण शुरू किया भूमि खोने वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया और कंपनी द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि के बदले में मुआवजे और नौकरी की मांग करने लगे। एक अन्य समूह (जो एक राजनीतिक दल से संबद्ध है) ने आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थन में हस्तक्षेप किया।
 
अधिकारी ने बताया, उन्होंने प्रदर्शनकारी समूह के साथ झड़प की और पत्थरबाजी करने के साथ गोलियां चलाईं तथा कई मोटरसाइकल में आग लगा दी। मधुबन थाना प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि बाघमारा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पुरुषोत्तम कुमार सिंह भारी सुरक्षा के साथ स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर गए थे, लेकिन माथे पर पत्थर लगने से घायल हो गए।
 
प्रकाश ने बताया, सिंह के घायल होने पर दोनों समूहों के सदस्य मौके से भाग गए। प्रकाश ने कहा, स्थिति अब नियंत्रण में है और हम झड़प में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं। हमने घटना के सिलसिले में कारू यादव सहित दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
ALSO READ: झारखंड में क्यों नहीं कामयाब हो सकी बीजेपी
इस बीच यादव के समर्थकों ने गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के धनबाद में बाघमारा के खखरी स्थित कार्यालय में आग लगा दी। चौधरी ने मंगलवार को आउटसोर्सिंग कंपनी के काम के स्थल का दौरा किया था और कंपनी के पदाधिकारियों को सलाह दी थी कि जब तक जमीन देने वालों को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक वे चहारदीवारी का निर्माण नहीं करें। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

तिरुपति मंदिर भगदड़ मामले में 2 FIR दर्ज, 6 श्रद्धालुओं की मौत और 40 हुए थे घायल

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

मध्यप्रदेश में प्लास्टिक उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं : मोहन यादव

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

अगला लेख