हिमाचल प्रदेश में बादल फटे, तेज बहाव में बहीं दुकानें और गाड़ियां

Webdunia
गुरुवार, 11 अगस्त 2022 (15:32 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश ने कहर बरपाया। कुल्लू जिले में बादल फटने से हड़कंप मच गया। भूस्खलन में दो महिलाओं की मलबे में दबकर मौत हो गई जबकि अन्य स्थानों पर अचानक आई बाढ़ से कई दुकानें और वाहन बह गए।
 
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि कुल्लू जिले की आनी तहसील की शील ग्राम पंचायत के खदेल गांव में सुबह करीब 9 बजे एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। इसमें चावेलु देवी (55) और कृतिका (17) की मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि जिले में एक अन्य घटना में आनी तहसील की देवती ग्राम पंचायत में सुबह करीब साढ़े सात बजे बादल फटने के बाद हुई भीषण बारिश में 10 दुकानें और तीन वाहन बह गए। देवती में एक पुराने बस अड्डे और पंचायत इमारत के भी बह जाने का खतरा है। हालात का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि शिमला जिले में चोपाल तहसील के दियांदली नाले में मूसलाधार बारिश के दौरान तीन छोटी कारें ओर एक पिकअप वाहन बह गए। मंडी जिले में सुबह भूस्खलन के बाद मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।
 
मंडी जिला आपात अभियान केंद्र (डीईओसी) ने कहा कि यह घटना पंडोह के समीप 7 मील में हुई, जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। यातायात को कतौला की ओर मोड़ा गया है।
 
मोख्ता ने बताया कि चंबा जिले में भरमौर तहसील के आला नाला के समीप बादल फटने की घटना में कुछ मशीनें और एक निर्माण कंपनी का गोदाम बह गया। 
 
उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-3 अवरुद्ध हो गया है। वहां बाढ़ जैसे हालात हैं और कुठबिहाल के समीप लगातार पत्थर गिर रहे हैं। सड़क को साफ कराने का काम चल रहा है। इसके अलावा जिले के उदयपुर उपमंडल में सिंधवाड़ी नाला में अचानक बाढ़ आने से राजमार्ग संख्या 26 अवरुद्ध हो गया है।
 
मोख्ता ने बताया कि लाहौल उपमंडल में लोते और तोजिंग नाला में भी अचानक बाढ़ आई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। तोजिंग नाला में अचानक बाढ़ आने से एक कार बह गई। वहां किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
 
इस बीच, स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि सुदंरनगर में पिछले 24 घंटे में 141.8 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद हमीरपुर में 120 मिमी, सरकाघाट में 112.3 मिमी, पांवटा साहिब में 97.6 मिमी, चोपाल में 74 मिमी और मंडी में 69.8 मिमी बारिश हुई।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

आज बंगाल से टकराएगा Cyclone Remal , कोलकाता एयरपोर्ट 21 घंटे के लिए बंद

ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 96 फीसदी से ज्‍यादा छात्र रहे सफल

Rajkot gaming zone fire : राजकोट में TRP Game Zone में लगी आग पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी- पूछा किसने दी अनुमति

पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पाकिस्‍तानी तस्‍करों से जुड़े 7 लोग गिरफ्तार

अगला लेख