MK Stalin : 'शादी के तुरंत बाद बच्चे पैदा करें, CM स्टालिन ने युवाओं को क्यों दी ऐसी सलाह?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 3 मार्च 2025 (22:05 IST)
CM MK Stalin to couples in Tamil Nadu amid delimitation row : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने युवाओं को शादी के तुरंत बाद बच्चे पैदा करने की सलाह दी और कहा कि अधिक जनसंख्या अधिक संसदीय सीटें पाने का मानदंड प्रतीत होती है। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष स्टालिन ने एक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कई साल पहले नवविवाहितों को सलाह दी जाती थी कि वे शादी के तुरंत बाद बच्चे पैदा न करें।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि, अब यह सलाह नहीं दी जानी चाहिए और इसकी कोई जरूरत भी नहीं है। स्टालिन ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि अब ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि अधिक जनसंख्या होने पर ही अधिक सांसद सुनिश्चित होंगे क्योंकि परिसीमन की प्रक्रिया जनसंख्या के आधार पर होगी।
 
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान दिया और इसमें सफल रहा लेकिन अब राज्य इसका परिणाम भुगत रहा है। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन से अपील करते हुए कहा, ‘‘मैं आपसे यह नहीं कहूंगा कि आप जल्दबाजी में बच्चे पैदा न करें, बल्कि तुरंत बच्चे पैदा करें; और उन्हें सुंदर तमिल नाम दें।’’
 
स्टालिन ने एक तमिल कहावत का जिक्र करते हुए 21 अक्टूबर 2024 को कहा था कि लोकसभा परिसीमन की कवायद लोगों को ‘‘16 बच्चों’’ के पालन-पोषण के बारे में सोचने पर मजबूर कर सकती है।
 
पिछले वर्ष, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य के लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने का आग्रह किया था। उन्होंने लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर नयी नीतियां बनाने की बात की थी।
ALSO READ: shehzadi khan : नहीं बच पाई शहजादी, UAE में 15 दिन पहले फांसी, क्या बोली केंद्र सरकार
नायडू ने यह भी कहा था कि कोई व्यक्ति सरपंच, नगर पार्षद या महापौर तभी बन सकता है जब उसके दो से ज़्यादा बच्चे हों। गिरती जन्म दर पर चिंता जताते हुए नायडू ने कहा था कि भारत को दक्षिण कोरिया और जापान जैसे दूसरे देशों द्वारा की गई गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए, जहां जन्म दर में भारी गिरावट आई है।
 
स्टालिन ने कहा कि परिसीमन का सवाल तमिलनाडु के अधिकारों और उसके हितों की रक्षा से जुड़ा है, इसलिए इस मामले का राजनीतिक मूल्यांकन नहीं किया जाना चाहिए।
 
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार त्रि-भाषा नीति को दबाव के तहत लागू करने की योजना बना रही है और इसी तरह परिसीमन कवायद में वह तमिलनाडु के लिए सीटों की संख्या में कटौती करने का प्रयास कर रही है।
 
इस पृष्ठभूमि में प्रस्तावित परिसीमन कवायद पर पांच मार्च को एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जा रही है और 40 में से अधिकतर दलों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। कुछ दलों ने कहा है कि वे इसमें भाग नहीं लेंगे। मुख्यमंत्री ने ऐसे दलों से अपील की है कि वे इस मुद्दे को राजनीति के चश्मे से न देखें।
ALSO READ: मायावती का भतीजे आकाश पर बड़ा एक्शन, पहले पद छीने, अब पार्टी से निकाल दिया
भाजपा और पूर्व केंद्रीय मंत्री जी के वासन के नेतृत्व वाली पार्टी तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) ने कहा कि वह बैठक में भाग नहीं लेगी। स्टालिन ने कहा, ‘‘मैं उनसे अपील करना चाहूंगा कि कृपया इस पर विचार करें। यह द्रमुक और आपकी पार्टी के बीच का मुद्दा नहीं है।’’
 
उन्होंने अपील की कि यह मुद्दा तमिलनाडु और उसके हितों एवं अधिकारों के बारे में है। स्टालिन ने कहा कि, इसलिए जिन दलों ने घोषणा की है कि वे भाग नहीं लेंगे, उन्हें भी इसमें भाग लेना चाहिए। भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सीमा हैदर के यहां जल्द ही 5वीं बार Good News, हुई गोद भराई की रस्म

न दुल्हन मिली न दहेज, पंचायत ने ऐसी सजा दी कि चौकड़ी भूल गए, एक दुल्हन ने तो सिंदूर ही पोंछ दिया

UP के प्रयागराज में सुहागरात से पहले दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, ससुराल में मचा हाहाकार

मायावती का भतीजे आकाश पर बड़ा एक्शन, पहले पद छीने, अब पार्टी से निकाल दिया

इंदौर में Eye Specialist को बैडमिंटन खेलने के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट, मौत

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप की धमकियों ने बढ़ाई कनाडा में ट्रूडो की ‍लिबरल पार्टी की लोकप्रियता

shehzadi khan : नहीं बच पाई शहजादी, UAE में 15 दिन पहले फांसी, क्या बोली केंद्र सरकार

न दुल्हन मिली न दहेज, पंचायत ने ऐसी सजा दी कि चौकड़ी भूल गए, एक दुल्हन ने तो सिंदूर ही पोंछ दिया

जीआईएस-भोपाल में हुए निवेश संगम से तेज होगी हरित और श्वेत क्रांति, देश का "फूड बास्केट" बनेगा मध्यप्रदेश

Hyundai Creta के 2 नए मॉडल लॉन्च, स्मार्ट फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

अगला लेख