कर्नल बैंसला पर गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर का तीखा आरोप

Webdunia
बुधवार, 11 नवंबर 2020 (14:55 IST)
जयपुर। राजस्थान में गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने गुर्जर आंदोलन के लिए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की हठधर्मिता को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि कर्नल बैंसला ने अपने बेटे विजय सिंह बैंसला की राजनीतिक स्थापना एवं मीडिया में बने रहने के लिए रेल पटरियों को चुना।
 
गुर्जर ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए कर्नल बैंसला पर केवल अपने बेटे को आगे लाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सरकार गुर्जरों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है तो आंदोलन शुरु करने से पहले उसके साथ वार्ता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के पंच पटेलों ने एक राय होकर सरकार के साथ बातचीत की और वार्ता सफल भी रही और 14 बिंदुओं पर सहमति बनी जिसमें गुर्जरों की सभी मांगें आ गई थीं।
ALSO READ: गुर्जरों ने अजमेर के केकड़ी क्षेत्र में किया हाइवे जाम
उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला ने अपने बेटे की राजनीतिक स्थापना एवं मीडिया में बने रहने के लिए इस समझौते को नहीं माना और 50-60 लोगों को साथ लेकर रेल पटरियों पर जाम लगाकर आंदोलन शुरू कर दिया जबकि जब सरकार बातचीत के लिए तैयार है और वह इसके लिए बुला रही है तो बातचीत की जानी चाहिए, लेकिन कर्नल बैंसला ने अपने बेटे के लिए केवल पटरियों पर ही बातचीत करने की हठधर्मिता अपना ली।
 
उन्होंने कहा कि जब खेलमंत्री अशोक चांदना बातचीत के लिए आगे आए, तब उन्होंने उनसे वार्ता क्यों नहीं की?जब उन्हें बातचीत पटरियों पर ही करनी थी तो अब बातचीत के लिए वे जयपुर क्यों आ रहे हैं? गुर्जर ने कहा कि कर्नल बैंसला ने अपने बेटे को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है।
ALSO READ: जयपुर ग्रेटर नगर निगम में भाजपा की सौम्या गुर्जर बनीं महापौर
उन्होंने कहा कि यह कोई राजा की गद्दी नहीं है, जो बेटे को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि गुर्जरों का यह सामाजिक आंदोलन है और गुर्जर समाज यह संदेश देना चाहता था कि वह अपनी मांगों के लिए बातचीत के लिए तैयार है। वर्ष 2007 से आंदोलन में मुकदमों का दर्द झेल रहे गुर्जर समाज ने ऐसी समस्याओं से बचने के लिए बातचीत की पहल की और उनकी वार्ता सकारात्मक भी रही। लेकिन कर्नल बैंसला की हठधर्मिता ने कुछ लोगों को रेल पटरी पर पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि इस कारण इस आंदोलन में गुर्जर समाज के ज्यादा लोग नहीं जुट पाए। 
(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi Speech : जकूजी, स्टाइलिश बाथरूम और शीशमहल, लोकसभा में 1 घंटे 36 मिनट का PM मोदी का भाषण, जानिए प्रमुख बिंदु

आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, मानहानि मामले में BJP नेता की याचिका पर नोटिस जारी

हरियाणा के CM सैनी का दावा, अनिल विज मुझसे नाराज नहीं

दिल्ली चुनाव 2025: त्रिकोणीय मुकाबला या बहुमत का संकट? कौन बनेगा सत्ता का असली दावेदार?

इतना है भारतीय महिलाओं का गोल्ड पावर कि कई देशों का गोल्ड रिजर्व भी है इनसे पीछे, जानिए पूरी डीटेल

सभी देखें

नवीनतम

Indore के बिजनेसमैन के बेटे ने किया दुष्कर्म, रोमानिया से FIR दर्ज कराने इंदौर आई युवती

महिला ने गहरे कुएं में गिरे पति को बचाया, जानिए किस तरह बची जान...

महाकुंभ और CM योगी के खिलाफ दिया विवादित बयान, सपा के पूर्व MLA के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ravinder Singh Negi : रविंदर सिंह नेगी की प्रोफाइल, PM मोदी ने छुए पैर, क्या पटपड़गंज में फहरा पाएंगे BJP की विजयी पताका

Delhi Election : भाजपा और AAP ने लगाए फर्जी मतदान के आरोप

अगला लेख