मुबई में 3 वाणिज्यिक परिसरों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Webdunia
गुरुवार, 25 जून 2020 (19:27 IST)
सांकेतिक फोटो
मुंबई। मुंबई में नरीमन प्वाइंट स्थित ‘बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत’ के कार्यालय समेत तीन वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में गुरुवार को आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन एक परिसर में आग बुझाने के क्रम में दमकल का एक कर्मी बेहोश हो गया।
 
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि जॉली मेकर चैंम्बर 2 की 15 मंजिला इमारत में भूतल पर स्थित बैंक कार्यालय और सर्वर कक्ष में सुबह करीब सवा पांच बजे आग लगी।
 
उन्होंने बताया कि आग 4,000 वर्ग फुट के भूतल क्षेत्र में फैल गई। दमकल विभाग को सुबह 5 बजकर 21 मिनट पर आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को तुरंत रवाना किया गया।
उन्होंने कहा, किसी के अंदर फंसे होने की कोई सूचना नहीं मिली। अधिकारी ने बताया कि पानी के टैंकर सहित दमकल विभाग की 9 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
 
उधर, मुंबई के लोअर परेल इलाके में सुबह रघुवंशी मिल कंपाउंड की एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में भयंकर आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मिल परिसर के अंदर पी-2 नामक इस इमारत के भूतल पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लगी, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि आग की लपटें बाद में ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गईं। पहले इसे ‘लेवल-2’ आग बताया गया था। बाद में, उसे लेवल-3 (आग लगने की बड़ी घटना) कर दिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 12 गाड़ियों को वहां पर भेजा गया।
 
इसके अलावा, अंधेरी के मरोल इलाके में देर रात आग लगने से दो गोदाम जल गए। अधिकारियों के मुताबिक कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आग बुझाने के दौरान एक अधिकारी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 10 दिसंबर से बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

संजय शिरसाट ने बताया, महाराष्‍ट्र सरकार में गृह विभाग क्यों चाहती है शिवसेना?

LIVE: संभल में सुरक्षा सख्‍त, सपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

चक्रवात फेंगल का असर, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज हवा के साथ बारिश

अगला लेख