बागपत: होली पर मिलावटी रसगुल्लों की खेप बरामद, रीठे के घोल व नकली मावे से तैयार हो रही थी मिठाई

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 15 मार्च 2022 (23:40 IST)
होली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। पैसों के लालच के चलते ये लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने सज बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बागपत जिले का है, जहां एक हलवाई ने मुनाफे के लालच में रीठे से रसगुल्ले तैयार कर दिए। मिलावटी रसगुल्लों की बड़ी खेप दिल्ली जानी थी, लेकिन फूड डिपार्टमेंट की सतर्कता के चलते पकड़ी गई है।
 
यदि आप रसगुल्ले खाने के शौकीन हैं तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि मिलावटखोर नकली मावे और पनीर से मिठाई तैयार करके आपकी सेहत से खिलवाड़ करने को आतुर हैं। यूपी के बागपत में फूड विभाग ने एक ऐसे ही हलवाई का कारगुजारी का भंडाफोड़ किया है, जो रीठे से रसगुल्ले बनाकर तैयार रसगुल्ले दिल्ली भेजने की तैयारी में था। वहीं ये मिलावटखोर लोग होली से पहले यूरिया, रिफाइंड और चाइना पाउडर से मावा तैयार करके मिठाई बनाकर एनसीआर के जिलों में खपा चुके हैं।

 
बागपत के डीएम राजकमल यादव के निर्देश पर खाद्य सामग्रियों की सैंपलिंग की जा रही है। फूड विभाग के अधिकारी मिठाई और नमकीन के सैंपल ले रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन की टीम ने कई जगहों पर छापा मारा। इस दौरान फूड विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने एक हलवाई की दुकान पर ड्रम में भरे रसगुल्ले देखे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मिठाई की शक्ल देखकर खाद्य विभाग की टीम को शक हुआ और उन्होंने मौके पर ही मिठाइयों, मावे व अन्य खाद्य सामग्री के सैम्पल भरकर जांच के लिए लखनऊ लैब में भेज दिया है। वहीं कुछ घटिया किस्म की बनी मिठाइयों को मौके पर नष्ट कराया है।

 
फूड विभाग की टीम ने छपरौली थाना क्षेत्र के जैन स्वीट्स व जैन दूध डेयरी पर छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। फूड विभाग को जैन स्वीट्स पर गंदगी का अंबार नजर आया, वहीं मालिक गौरव जैन भी किसी बात का संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे थे। मिठाइयों पर मक्खियां मंडरा रही थीं, मच्छर मरे हुए थे। खुले ड्रम के अंदर मिठाई तैयार की जा रही थी। यहां बड़ी मात्रा में सफेद रसगुल्ले रीठे के घोल में बनाकर तैयार किए थे। इन रसगुल्लों को खाकर बीमार पड़ना निश्चित था।
 
खाद्य विभाग की टीम ने जैन स्वीट्स पर रखे साढ़े 4 क्विंटल सफेद रसगुल्लों को नष्ट करा दिया। टीम ने यहां से लगभग 2 लीटर रीठे का घोल, 5 किलो रिफाइंड ऑइल व 10 किलो अरारोट को सीज कर दिया गया है। फूड अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि जैन स्वीट्स के यहां से 7 सैम्पल लिए हैं जिसमें पनीर, 2 सैम्पल सफेद रसगुल्ला, बूरा, अरारोट, सोयाबीन रिफाइंड ऑइल व एक दूध का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। सैंपल फेल होने पर मिलावटखोरों के खिलाफ रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएंगी। वहीं बागपत में छापेमारी के दौरान मावे की भी सैंपलिंग की गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ के विरोधियों को CM योगी ने दिया यह करारा जवाब

ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

CEC के लिए दिए गए नामों पर राहुल गांधी ने जताया विरोध, कांग्रेस ने मोदी सरकार को दिया यह सुझाव

ओडिशा में 5 साल में 44823 लोग हुए लापता, मुख्यमंत्री माझी ने विधानसभा में दिया बयान

एनआरआई को मतदान करने का अधिकार दिया जाए : राजीव कुमार

अगला लेख