पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें एक नाबालिग है। घटना के बाद वहां पुलिसबल तैनात कर दिया है। केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदायी बताया है।
खबरों के मुताबिक, रविवार रात 10 बजे पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके में पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। यहां पास ही कुछ लड़के शराब पी रहे थे। उसी समय पास ही की एक गली में रहने वाला दूसरे समुदाय का लड़का वहां आया और अपनी स्कूटी पार्क करने लगा। वहां गली में पहले से मौजूद लड़कों ने उसे ऐसा करने से रोका, मगर जब वो लड़का नहीं माना तो नशे में धुत लड़के हाथापाई पर उतर आए और इसी झगड़े में लड़के के हाथ की हड्डी टूट गई।
बाद में घायल लड़के की गली के लोग इकट्ठा हुए और शराब पी रहे लड़कों की जमकर पिटाई कर दी, जिसने बाद में पथराव का रूप ले लिया। पथराव में गली में मौजूद एक छोटे से मंदिर को नुकसान पहुंचा है। इलाके में तनाव है, जिसे काबू में रखने के लिए बड़ी तादाद में पुलिसबल तैनात है।
आज सुबह केंद्रीय मंत्री व चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन हौज काजी पहुंचे और उन्होंने कहा कि मंदिर को नुकसान पहुंचाए जाने की यह घटना माफी के लायक नहीं है। माहौल अभी तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है जिस पर पुलिस-प्रशासन कड़ी नजर बनाए हुए है। प्रशासन की सबसे बड़ी फिक्र यही है कि यह मामला किसी भी तरह सांप्रदायिक रंग ना ले पाए।