Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (22:47 IST)
Accidental death case : नागपुर में एक उपभोक्ता आयोग ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को उस व्यक्ति के परिजन को 3 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश दिया, जिसकी मौत साइकल चलाने के दौरान एक मोटरसाइकल से टक्कर लगने के कारण हो गई थी। बीमा कंपनी ने व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस की मांग करते हुए परिजन का दावा खारिज कर दिया था। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने 25 मार्च को पारित अपने आदेश में कहा कि बीमा कंपनी द्वारा की गई ऐसी मांग अनुचित और गैरकानूनी थी। उसने बीमा कंपनी को 9 प्रतिशत ब्याज अदा करने को भी कहा।
 
नागपुर निवासी विजय ढोबले एक अक्टूबर 2012 को गंभीर रूप से घायल हो गए थे जब उनकी साइकल को एक मोटरसाइकल ने टक्कर मार दी। बाद में, चोटों के चलते उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। ढोबले ने इंश्योरेंस कंपनी से तीन लाख रुपए का बीमा कराया था। ढोबले की मौत के बाद, उसकी पत्नी प्रमिला ने बीमा कंपनी से संपर्क किया। लेकिन दावा खारिज कर दिया गया जिसके चलते उसने आयोग का रुख किया।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ में 2 सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 9 अन्य घायल
आयोग ने अपने आदेश में उल्लेख किया कि बीमा कंपनी ने प्रमिला का दावा यह कहते हुए खारिज किया था कि उसने अपने पति का दोपहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कुछ अन्य दस्तावेज जमा नहीं किए। सुनवाई के दौरान, महिला के वकील ने हैरानगी जताई कि कंपनी ढोबले का ड्राइविंग लाइसेंस कैसे मांग सकती है जबकि वह दुर्घटना के वक्त साइकल चला रहा था। वकील ने आयोग को यह भी बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस के पास थी।
ALSO READ: Gujarat : दुर्घटना के बाद 3 ट्रकों में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत, 2 घायल
आयोग के प्रमुख सचिन शिम्पी और सदस्य बीबी चौधरी ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस नहीं सौंपने के आधार पर दावा खारिज किया जाना अनुचित और गैरकानूनी है। उन्होंने बीमा कंपनी को मृतक की पत्नी को तीन लाख रुपए अदा करने और दावे से जुड़े दस्तावेज प्राप्त करने की तारीख 30 जनवरी 2014 से नौ प्रतिशत ब्याज देने का निर्देश दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

निष्काम सेवा ही दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है, आनंदपुर धाम इसे निष्ठा के साथ आगे बढ़ा रहा : पीएम नरेन्द्र मोदी

दिल्‍ली में बदला मौसम का मिजाज, चली धूलभरी आंधी, 15 से ज्‍यादा फ्लाइट डायवर्ट

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

तहव्वुर राणा ने मुंबई अटैक के बाद हेडली से कहा था, 'जो भारतीय डिजर्व करते हैं वही दिया'

तुम्हारे रेप के लिए तुम खुद जिम्मेदार, जज की टिप्पणी से फिर मचा बवाल

अगला लेख