कर्नाटक में 10 और 12वीं के लिए स्कूल-कॉलेज 1 जनवरी से फिर से खोलने का निर्णय

Webdunia
शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (18:06 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों (पीयूसी) को कक्षा 10 और पीयूसी द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) के छात्रों के लिए एक जनवरी से फिर से खोलने का शनिवार को निर्णय किया, जो कोरोनावायरस स्थिति के कारण बंद थे।
 
राज्य सरकार ने साथ ही विद्यागम कार्यक्रम भी शुरू करने निर्णय लिया, जो कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के छात्रों के लिए सतत स्कूली शिक्षा सक्षम बनाता है। राज्य में स्कूल और पीयूसी कॉलेजों को फिर से खोलने का निर्णय मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।
ALSO READ: इस राज्य में 21 दिसंबर से खुल रहे हैं स्कूल, 10वीं व 12वीं कक्षा की मिली अनुमति
उन्होंने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने पर कोविड-19 के लिए राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा दी गई सलाह पर लगभग 1 घंटे तक विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से कक्षा 10 और 12 (पीयूसी द्वितीय वर्ष) शुरू करने और विद्यागम कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए शिक्षा प्रदान करने का सुझाव दिया गया।
 
उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि सभी ने एकमत से इस पर सहमति जताई इसलिए कक्षा 10 और 12वीं को 1 जनवरी से और कक्षा 6 से 9 के छात्रों के लिए विद्यागमा को शुरू करने पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री ने इसी बारे में ट्वीट करके कहा कि 15 दिन स्थिति की समीक्षा के बाद अन्य कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।
ALSO READ: बड़ी खबर : मध्यप्रदेश ‌में‌ 31 मार्च तक‌ 8 वीं तक स्कूल रहेंगे बंद, 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी नहीं होंगी
कक्षा 10 और पीयूसी द्वितीय वर्ष- दोनों कक्षाएं महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि छात्रों को बोर्ड परीक्षा देनी है। स्कूल और पीयू कॉलेज राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू होने से पहले कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए मार्च के बाद से बंद हैं। राज्य में डिग्री और इंजीनियरिंग कॉलेजों को 17 नवंबर को फिर से खोल दिया गया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

अगला लेख