शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं ने मचाया तांडव, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Webdunia
बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (15:47 IST)
बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को गिरफ्तार किए जाने के बाद घमासान मचा हुआ है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ने केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं को डराने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं से विरोध प्रदर्शन का आव्हान किया। कर्नाटक में कई जगह कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। इसी बीच बीती रात हाईपरटेंशन और ब्‍लडप्रेशर की शिकायत के बाद राममनोहर लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। कांग्रेस ने शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना भी साधा।
ALSO READ: बड़ी खबर, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को किया गिरफ्तार
केपीसीसी अध्यक्ष आर. गुंडुराव ने कहा कि शिवकुमार को न्याय मिलेगा और आयकर तथा ईडी अधिकारियों द्वारा थोपे गए मामलों में वे साफ बरी होकर आएंगे। राव ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर एजेंसियों के गलत उपयोग का आरोप भी लगाया। राव ने कहा कि कांग्रेस के पास राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए बलिदान करने का इतिहास रहा है।
 
मंगलवार को गिरफ्तार हुए थे शिवकुमार : ईडी अधिकारियों ने कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के संकटमोचन रहे शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग और आईटी से संबंधित मुद्दों के मामले में 4 दिनों तक पूछताछ के बाद मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया था।
 
कार्यकताओं ने किया पथराव : कर्नाटक के कनकपुरा तालुक में शिवकुमार की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य परिवहन बसों पर पथराव करके अपने गुस्से का इजहार किया। साथ ही मैसुरु-बेंगलुरु राज्यमार्ग पर यातायात को बाधित किया गया।
 
मुद्दों से ध्यान हटाना चाहती है मोदी सरकार : कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उर्वरक, ऑटोमोबाइल, कपड़ा और रिफाइनरी सहित सभी क्षेत्र बेरोजगारी की चपेट में हैं। इन सभी से देश का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जा रही है। डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी एक ऐसी ही कोशिश है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

अगला लेख