Hanuman Chalisa

मध्यप्रदेश : सवा करोड़ रुपए की कीमत का दोमुंहा सांप बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 29 दिसंबर 2019 (20:58 IST)
राजगढ़ (मध्यप्रदेश)। राजगढ़ जिले की पुलिस ने रविवार को तीन नाबालिग सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब सवा करोड़ रुपए की कीमत का एक दोमुंहा सांप बरामद किया।
 
राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज ने बताया कि हमने रविवार को दोमुंहे सांप की तस्करी करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से एक दोमुंहा सांप (चकलोन) भी बरामद किया, जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई जाती है।
 
उन्होंने बताया कि हमें मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड नरसिंहगढ़ पर तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं, जो सांप खरीदने और बेचने के संबंध में किसी से फोन पर बात कर रहे हैं।
 
भारद्वाज ने बताया कि पुलिस दल जब मुखबिर द्वारा बताए स्थान पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस को आता देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस दल ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। उससे पूछताछ कर उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में दो वयस्क हैं, जिनके नाम पवन नागर एवं श्याम गुर्जर हैं। बाकी 3 नाबालिग हैं।
 
भारद्वाज ने बताया कि पवन नागर के पास मौजूद एक प्लास्टिक के थैले की तलाशी लेने पर थैले में एक दोमुंहा सांप मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि नागर ने पूछताछ में बताया कि उसने इस दोमुंहे सांप को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से खरीदा है और अपने साथियों के साथ नरसिंहगढ़ में इसे बेचने के लिए आया था।
 
भारद्वाज ने बताया कि उक्त आरोपी दोमुंहा सांप की विलुप्त हो रही प्रजाति को पकड़कर अवैध तरीके से धन कमाने के लिए तस्करी कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
यह दोमुंहा सांप वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत एक गैर विषैली संरक्षित प्रजाति है। इसका इस्तेमाल दवाइयों एवं सौंदर्य प्रसाधन बनाने में किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी बहुत मांग है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पापा, मैं अजित पवार के साथ बारामती जा रही हूं, एयर होस्टेस पिंकी की आखिरी कॉल, भावुक पिता ने क्या बताया

कौन थे अजीत पवार का जेट उड़ाने वाले कैप्टन सुमित कपूर, Learjet का माना जाता था Expert

कौन थीं अजित पवार का प्लेन उड़ाने वाली कैप्टन शांभवी पाठक, 25 साल उम्र में दर्दनाक मौत, कितने साल का था अनुभव, MP से क्या था कनेक्शन, कैसे भरी थी सपनों की उड़ान

क्या था 70,000 करोड़ का सिचाई घोटाला, कैसे जुड़ा था अजित पवार का नाम

अजित पवार की तरह विमान हादसे में गई थी इन दिग्गजों की जान, देखें Photos

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अजित पवार को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

बारामती पहुंचने पर शरद पवार ने लोगों से पूछा- यह कैसे हुआ

Ajit Pawar Plane Crash : वक्त के पाबंद अजित पवार की कलाई घड़ी ने दी उनकी विदाई की गवाही

Ajit Pawar Plane Crash : परिवार और बच्चों को बिलखता छोड़ गए विदीप जाधव, पड़ोसियों की आंखों में तैर रही वह आखिरी मुस्कान

कब्जामुक्त कराएं जमीन, बख्शे न जाएं भू माफिया, CM योगी के सख्त निर्देश

अगला लेख