रीवा कमिश्नर डॉ. अशोक भार्गव नई दिल्ली में राष्ट्रीय 'स्कॉच अवॉर्ड' से सम्मानित

Webdunia
गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (21:43 IST)
रीवा। नई दिल्ली में भारतीय संविधान क्लब के सभागार में राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित स्वतंत्र सर्वोच्च 'स्कॉच अवॉर्ड' मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रीवा के कमिश्नर को प्रदान किया गया। डॉ. भार्गव को यह अवॉर्ड रीवा संभाग में 'दस्तक अभियान' में असाधारण कार्य निष्पादन एवं नवाचार के लिए प्रदान किया गया।
 
इस अवसर पर मानव संसाधन मंत्रालय के केबिनेट सचिव श्रीमती रीना रे, पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखण्ड एम. रामचंद्रन एवं चेयरमैन स्कॉच ग्रुप समीर कोचर की भी मौजूद थे। 
ALSO READ: रीवा कमिश्नर डॉ. भार्गव ने घरों में जाकर 'दस्तक' देकर चौंकाया
उल्लेखनीय है कि रीवा संभाग में दस्तक अभियान 15 जून से 30 जुलाई 2019 तक आयोजित किया गया था। इस अभियान में रीवा संभाग ने अतुलनीय कार्य किया और संभाग के 10 लाख से अधिक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को सेवाऐं प्रदान की गई। इनमें मुख्य रूप से एनीमिया, कुपोषण, डायरिया, निमोनिया जन्मजात बीमारियों का इलाज किया गया। 
 
अवॉर्ड प्राप्त करने में रीवा संभाग के डॉ. एन.पी. पाठक, उप संचालक क्षेत्रीय संचालनालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं दीपक पाण्डेय यूनिसेफ के रीजनल समन्वयक रीवा की अहम भूमिका रही। उक्त अधिकारी अवॉर्ड सम्मान समारोह में कमिश्नर डॉ. भार्गव के साथ उपस्थित रहे। 
ALSO READ: रीवा कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा, विफलताएं ही सफलता की नींव रखती हैं
कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने संभाग के सभी कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, महिला बाल विकास के संयुक्त संचालक, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, सभी मैदानी कार्यकर्ता डी.पी.एम., बी.पी.एम., बी.सी.एम., सुपरवाइजर, महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ता ए.एन.एम., आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना करते हुए बधाई दी। 
 
उन्होंने अपेक्षा की है कि आगामी कार्यक्रमों में भी इसी तरह से कठिन परिश्रम कर संभाग की प्रतिष्ठा कायम करे और राष्ट्रीय स्तर पर रीवा संभाग का नाम रोशन करें। डॉ. भार्गव ने कहा है कि यह सम्मान वास्तव में रीवा संभाग के समस्त नन्हें बच्चों, उनकी माताओं, बहनों और समस्त जनता का सम्मान है, जिन्होंने सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य के प्रति जन चेतना जगृति करने वाले दस्तक अभियान को कामयाब बनाने में अपना अहम योगदान दिया है। 
 
उन्होंने कहा है कि मानवीय कल्याण के ऐसे अनुष्ठानों में संभाग की जनता का निरंतर सहयोग आवश्यक है। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में इसी तरह से संभाग की जनता का सहयोग मिलने की अपेक्षा की है ताकि रीवा संभाग उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होता रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली एनसीआर में AQI बेहद खराब श्रेणी में

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

अगला लेख