रीवा कमिश्नर डॉ. भार्गव ने घरों में जाकर 'दस्तक' देकर चौंकाया

Webdunia
सोमवार, 10 जून 2019 (23:34 IST)
रीवा। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने विकासखंड के ग्राम रौसर में पहुंचकर संभाग में 'दस्तक' अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने आदिवासी बस्ती रौसर में स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग के अमले के साथ प्रतीकस्वरूप कुछ घरों में स्वास्थ्य एवं पोषण की 'दस्तक' देकर बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं घर का दरवाजा खटखटाकर अभिभावकों से बच्चों के स्वास्थ्य के विषय में चर्चा की और उनकी अपने समक्ष जांच भी कराई।
 
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में 10 जून से 20 जुलाई तक 'दस्तक' अभियान चलाया जाएगा जिसमें शून्य से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक उपचार एवं दवाएं प्रदान की जाएगी।
 
डॉ. भार्गव ने आदिवासी बस्ती रौसर में राजू कोल के घर दरवाजा खटखटाया तो अपने बच्चों के साथ राजू कोल की पत्नी अंजू कोल बाहर आईं। कमिश्नर डॉ. भार्गव एवं उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके घर आने का मकसद समझाया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशा है प्रदेश में बच्चे स्वस्थ रहें, इसके लिए 'दस्तक' अभियान की शुरुआत की गई है।
 
अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर 'दस्तक' दी जाएगी। अगर बच्चे अस्वस्थ एवं कुपोषित होंगे तो आवश्यक उपचार और समझाइश भी दी जाएगी। बच्चों की जांच के माध्यम से उनकी बीमारियों का पता लगाया जाएगा।
उन्होंने अपने समक्ष अंजू और राजू कोल के जुड़वां बच्चों विराट और सम्राट के हीमोग्लोबिन की जांच कराई। जांच से पता चला कि बच्चे स्वस्थ हैं। इसी तरह उन्होंने अन्य घरों में भी 'दस्तक' दी और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी ली।
 
आदिवासी बस्ती रौसर में जब कमिश्नर डॉ. भार्गव घरों में 'दस्तक' दे रहे थे तो लोग हतप्रभ थे। उन्होंने गांव की आंगनवाड़ी में पहुंचकर बच्चों को उनकी पढ़ाई-लिखाई, नाश्ता, भोजन एवं खेलों की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को साफ-सफाई का महत्व समझाया और अपने समक्ष बच्चों को हाथ धुलाई का तरीका समझाया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अलीगढ़ में बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश, 97 हिंदू महिलाएं लापता

LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू, जबरदस्त हंगामे के आसार

अगला लेख