दुर्गापूजा और मोहर्रम को लेकर गोरखपुर में सुरक्षा कड़ी

Webdunia
सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (09:01 IST)
दुर्गा पूजा और मोहर्रम का त्योहार एक साथ पड़ने के कारण गोरखपुर जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
 
जिलाधिकारी राजीव रौतेला तथा गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नीलाब्जा चैधरी के नेतृत्व में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में हुई बैठक में दुर्गा पूजा पांडाल समिति और मुतवल्ली इमाम चैक तथा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि कहीं कोई विवाद हो तो बातचीत से हल कर लिया जाए।
 
उल्लेखनीय है कि गोरखपुर में मोहर्रम के त्योहार में 10 दिनों तक ताजियों और रोशन चौकियों का जुलूस के निकाले जाने का क्रम जारी रहता है और साथ ही मातम और मजलिस का भी आयोजन होता है जिसका क्रम 24 घंटे तक जारी रहता है। इसी बीच मां दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन के जुलूस भी उन्हीं मार्गों से निकलते हैं जिन रास्तों से मोहर्रम के जुलूस जाते हैं। जुलूस के गुजरने के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है।
 
शरदीय नवरात्र का पर्व 21 सितम्बर से आगामी 30 सितम्बर तक मनाया जाएगा और दशहरा 30 दिसम्बर को है तथा उसी दिन मोहर्रम के नौवीं का जुलूस है इसलिए प्रशासन ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्रों में शांति कमेटी की बैठक करें और यदि कोई विवाद हो उसे बातचीत से हल करें।
 
गौरतलब है कि वर्ष 2007 में गोरखपुर में मोहर्रम के जुलूस में हुए उपद्रव और भड़की हिंसा के बाद पूरे जिले में सात दिनों तक कर्फ्यू लगा दिया गया था और इसी मामले में वर्तमान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तात्कालिक सांसद योगी आदित्यनाथ समेत 12 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे जिस पर उच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

गाजियाबाद में एंबुलेंस की टक्कर से 2 कांवड़ियों की मौत, 1 घायल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

किराना हिल्स पर भारत ने किया था हमला, पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों के पास मची थी तबाही, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

कैसी है ओडिशा में आग से झुलसी पीड़िता की हालत, अब दिल्ली में होगा इलाज

मिर्जापुर में CRPF जवान से मारपीट, 3 कांवड़िये गिरफ्तार

अगला लेख