Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Updates: पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी, पश्चिमी हिस्सों में गर्मी का प्रकोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather Updates: पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी, पश्चिमी हिस्सों में गर्मी का प्रकोप
, सोमवार, 1 जुलाई 2019 (21:08 IST)
जयपुर। पूर्वी राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान 1-2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं एक स्थान पर भारी बारिश हुई है। राज्य के पश्चिमी हिस्से सूखे रहे और गर्मी का प्रकोप बना रहा।
 
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान झालावाड़ जिले के बकानी में 10 सेंटीमीटर, बूंदी में 6 सेंटीमीटर, हिंडोली में 5 सेंटीमीटर, कोटा के रामगंजमंडी में 4 सेंटीमीटर, झालावाड़ के पचपहाड़ में 4 सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 4 सेंटीमीटर, कोटा के दीगोद में 4 सेंटीमीटर, झालावाड़ के खानपुर में 4 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
 
वहीं दूसरी ओर भीलवाड़ा के जहाजपुर में 3 सेंटीमीटर, भीलवाड़ा में 3 सेंटीमीटर, टोंक के टोडा रायसिंह में 3 सेंटीमीटर, झालरापाटन-डग में 3-3 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के अरथूना में 3 सेंटीमीटर, जयपुर के कोटपुतली में 3 सेंटीमीटर, निवाई-सपोटरा-छबड़ा में 3-3 सेंटीमीटर और दौसा में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं चूरू में सोमवार को सुबह से शाम तक बूंदाबांदी दर्ज की गई जबकि राज्य का पश्चिमी हिस्सा सूखा रहा।
 
उन्होंने बताया कि चूरू में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44, बीकानेर में 43, जैसलमेर में 41.2, जयपुर में 41, जोधपुर में 40.9, बाड़मेर में 40.6, अजमेर में 40.2, डबोक में 37.2 और कोटा में 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
 
विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के 1-2 स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने एवं पूर्वी राजस्थान के 1-2 स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच विंबलडन के दूसरे दौर में