महिला पुलिस अधिकारी का स्तुत्य कार्य, कैंसर रोगियों की खातिर कटवा दिए अपने केश

Webdunia
सोमवार, 11 नवंबर 2019 (23:32 IST)
कोच्चि। कैंसर रोगियों के मकसद से केरल पुलिस की 44 वर्षीय महिला अधिकारी ने अपने लंबे केशों को कटवाकर दान कर दिया। मानवीय भावनाओं से ओतप्रोत उनका यह आचरण कई अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा विशेषकर कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को।
 
वरिष्ठ सिविल पुलिस अधिकारी अपर्णा लवकुमार ने कहा कि उन्होंने किसी बदलाव के लिए अपने केश नहीं मुंडवाए बल्कि कैंसर से लड़ रहे बच्चों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए ऐसा किया। अपर्णा ने 2 महीने पहले त्रिचूर के एक ब्यूटी पॉर्लर में अपना मुंडन कराया और अपने लंबे बाल त्रिचूर के कैंसर रिसर्च सेंटर को दान दे दिए, जहां गरीब कैंसर रोगियों के लिए विग (नकली बाल) तैयार किए जाते हैं और उन्हें नि:शुल्क दिया जाता है।
ALSO READ: कैंसर रिसर्च के लिए सनी लियोनी ने नीलाम की अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक बालों से बने विग गरीब कैंसर रोगियों के लिए खरीदना बस की बात नहीं होती है जिनके बाल विकिरण या कीमोथैरेपी के चलते खत्म हो जाते हैं। कृत्रिम विग से कई मरीजों को एलर्जी होती है।
 
2 बच्चों की मां अपर्णा ने कहा कि इसलिए मैंने स्कूल में एक कैंसर पीड़ित बच्चे को देखकर अपने बाल दान करने का निर्णय लिया, जो कीमो उपचार के चलते अपने बाल चले जाने की स्थिति से उबरने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने 70 सेंटीमीटर लंबे अपने बालों को कटाने से पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति ली।
 
जिस ब्यूटी पॉर्लर में अपर्णा ने सिर मुंडवाए, वहां किसी ने मोबाइल फोन से इस कृत्य का वीडियो बना लिया। वह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया। पहले ही विधवा हो चुकीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि मैं कोई अमीर नहीं हूं। गरीब कैंसर रोगियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मेरे लिए बस एकमात्र यही रास्ता था। उन्होंने कहा कि इस वीडियो ने कई लड़कियों को इस नेक कार्य के लिए कुछ करने की प्रेरणा दी है।
 
त्रिचूर के इरिजलक्कुडा के महिला थाने की अधिकारी अपर्णा ने कहा कि मुझे कॉलेज जाने वाली किशोरियों से फोन आ रहे हैं। वे इससे प्रेरित हुई हैं। उन्हें मेरा संदेश है कि मेरी नकल मत कीजिए। समाज में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कोई भी अन्य संभव कार्य कीजिए।
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

अगला लेख